जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल, मचा कोहराम

0
39

द लीडर हिंदी : जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रक और कार की भीषण टक्कर से कोहराम मच गया. आज सुबह हुए इस बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब कार सवार बुटाटी धाम से दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे.बता दें सूर्योदय से पहले ट्रेलर और कार में जोरदार टक्कर हुई है. यह हादसा जयपुर शहर के पास चंदवाजी थाना क्षेत्र सेवड़ माता मंदिर के पास हुआ.वही जानकारी के मुताबिक ट्रेलर हाईवे के किनारे खड़ा था जिसमें तेज रफ्तार कार ने पीछे से जाकर टक्कर मारी. हादसे में कार चकनाचूर हो गई. हादसे में सभी मृतक शाहपुरा निवासी बताए जा रहे हैं.

जानिए पूरा मामला
चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह राठौड़ के मुताबिक चंदवाजी थाना इलाके में सेवड़ माता मंदिर के पास एक ट्रेलर खड़ा था. हाईवे पर अजमेर-जयपुर से शाहपुरा की तरफ आ रही ईको कार खड़ी ट्रेलर से टकरा गई. कार की टक्कर ट्रेलर के पिछले हिस्से से हुई. हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका और कपूरी देवी की मौत हुई है.

वहीं शाहपुरा के खातेडी निवासी सुनील बुनकर, पवन और बीरबल बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी लोग नागौर में बुटाटी धाम के दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे, इस दौरान चंदवाजी थाना इलाके में जयपुर- अजमेर हाईवे पर सेवड माता मंदिर के पास हादसा हो गया. क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को साइड में हटवाया गया. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बुटाटी धाम से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार श्रद्धालु
आपको बता दें दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में 7 श्रद्धालु सवार थे. वे लोग बुटाटी धाम के दर्शन करके शाहपुरा होते हुए नीम का थाना की तरफ जा रहे थे.वही सूर्योदय से पहले कम रोशनी में सड़क पर खड़े ट्रेलर को कार चालक समय रहते देख नहीं सका. ऐसे में तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी. ऐसे में यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद से ट्रेलर का चालक और परिचालक फरार हैं. घायलों को चंदवाजी के पास स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/aap-leader-satyendar-jains-bail-plea-rejected-will-have-to-surrender-and-go-to-jail-know-the-matter/