चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश

0
43

द लीडर हिंदी : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले बड़ा अलटफेर कर दिया है.लोकसभा चुनाव से पहले EC ने एक्शन लेते हुए बंगाल के DGP और यूपी-गुजरात समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है. दरअसल यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने हटा दिया.वही बंगाल के डीजीपी की भी छुट्टी आयोग ने कर दी है. आज सोेमवार 18 मार्च को निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है.

साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबीक चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक(DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है.आपको बता दें लोकसभा की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया. जिसके बाद लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के उद्देशय से आयोग लगातार कदम उठा रहा है. चुनाव आयोग (ECI) ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं.

आपको बता दें निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है.वही निर्वाचन आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं.

सभी राज्य सरकारों को निर्देश, चुनाव अधिकारियों का होगा तबादला
आपको बताते चले आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं. आयोग ने ये कदम सभी के लिए समान मौका बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की स्पष्टता को सुनिश्चित करने के ECI के संकल्प और प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं, CEC राजीव कुमार ने हाल ही में चुनावों की तरीखों का ऐलान करते हुए चुनाव को निष्पक्ष कराने के उपर जोर दिया था.

जानें पश्चिम बंगाल का DGP कौन बन सकता है ?
वही पश्चिम बंगाल सरकार ने नए डीजीपी के लिए 3 नाम भेजे हैं. जिनमें संजय मुखर्जी, रणवीर कुमार और डॉ. राजेश कुमार शामिल हैं, इन तीनों में से ही किसी एक को बंगाल का अगला डीजीपी नियुक्ति किया जा सकता है.

चुनाव से पहले बड़ा फैसला, इन राज्यों के हटाए गृह सचिव
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कई राज्यों के गृह सचिव बदल दिए हैं. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के गृह सचिव का भी नाम है.संजय प्रसाद उत्तर प्रदेश के गृह सचिव के पद पर कार्यरत थे.वही उत्तर प्रदेश के अलावा आयोग ने बिहार, हिमाचल, झारखंड, उत्तराखंड के गृह सचिव को भी हटाने के आदेश दिए हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी उनके पद से हटा दिया है.इसके साथ ही आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के जीएडी सचिव को भी उनके पद से हटाने दिया.

चुनाव आयोग ने राज्यों को यह भी आदेश दिए है कि सरकार चुनाव से संबंधित उन अधिकारियों का ट्रांसफर करें जो तीन साल या फिर उससे ज्यादा का समय अपने होम डिस्ट्रिक्ट में बिता चुके हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/israel-bombed-al-shifa-hospital-in-gaza-gave-this-reason/