WPI Inflation in April: महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही थोक महंगाई दर, अप्रैल माह में 15 फीसदी के पार हुई

द लीडर। कोरोना महामारी के साथ-साथ देश में बढ़ती महंगाई से लोगों का हाल बेहाल है। थोक महंगाई दर महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही है। ऐसे में आम आदमी को महंगाई से बिल्कुल भी राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा हालिया जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते अप्रैल 2022 महीने की थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर (WPI based Inflation) बढ़कर 15.08 फीसदी आंकड़े पर पहुंच गई है, जो कि बीते 9 साल में अबतक का सर्वोच्च स्तर है।


यह भी पढ़ें: क्या है प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 जिसकी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष कर रहे चर्चा

 

इसी के साथ यदि आंकड़ों की बात करें तो, बीते साल 2021 के अप्रैल माह में थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी थी, जिसके तहत बीते एक साल में थोक महंगाई दर ने व्यापक वृद्धि करते हुए 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की है। लगातार बढ़ रही थोक महंगाई दर का कारण खान-पान से लेकर पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर, आदि की बढ़ रही कीमतें हैं।

थोक महंगाई दर में ऊछाल

हालिया जारी आंकड़ों से पूर्व मार्च 2022 महीने की थोक महंगाई दर 14.55 फीसदी और फरवरी 2022 महीने की तोल महंगाई दर 13.11 फीसदी दर्ज हुई रही। यानी बीते दो महीनों में थोक महंगाई दर में लगभग 2 फीसदी का ऊंछाल दर्ज हुआ है।

थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर में दर्ज हुए इजाफे के चलते खुदरा महंगाई दर भी बीते 7 साल के सर्वोत्तम स्तर 7.79 पर पहुंच गई है। इस संकट की असल मार हमेशा से मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवारों पर पड़ती आ रही है, जिसके अभी लंबे समय तक जारी रहने के आसार हैं।

थोक मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर में इजाफे का मुख्य कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल और पेट्रोल की कीमतों में व्यापक वृद्धि, खान-पान की कीमतों में इजाफा, प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी है।

दरअसल विशेषकर रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते भारत का आयात-निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसका सीधा असर भारत में लगातार बढ़ रही महंगाई दर के रूप में देखने को मिल रहा है, जिसमें बीते 4-5 महीनों में सर्वाधिक ऊंछाल दर्ज हुआ है।


यह भी पढ़ें:  कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के 10 ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी : लगे यह आरोप

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…