द लीडर हिंदी। साउथ अफ्रीका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
यह भी पढ़े: #BirsaMunda: गुलामी के खिलाफ उलगुलान की सीख देने वाले आदिवासियों के ‘भगवान बिरसा’
9 का रिकॉर्ड टूटा, अब हुआ 10 बच्चों का जन्म
पिछले महीने एक ही प्रेगनेंसी से सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड मोरक्को में माली की हलीमा सिसी नाम की महिला ने बनाया था. उन्होंने 9 बच्चों को जन्म देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड महज एक महीने के भीतर ही टूट गया.
गोसियामी नाम की महिला को 10 स्वस्थ बच्चों को दिया जन्म
बताया जा रहा है कि, 7 जून को 37 साल की गोसियामी धमारा सिटहोल नाम की महिला को 10 बच्चों को जन्म देने के लिए ऑपरेशन कराना पड़ा. महिला ने सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्म दिया. प्रेग्नेंसी की जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हें 6 बच्चे एक्सपेक्ट करने की बात कही थी.
यह भी पढ़े: संत नित्यानंद का दावा, कहा- मेरे पैर भारत में पड़ते ही खत्म हो जाएगी महामारी
10 बच्चों के पैदा होने से परिवार में जश्न का माहौल
अफ्रीकी मीडिया के मुताबित, सिटहोल के पति को आठ बच्चों के पैदा होने की उम्मीद थी. जांच के दौरान दो बच्चों का पता नहीं चल पाया था. उन्होंने कहा कि, वो शायद दूसरी ट्यूब में फंस गए थे. दंपति अपने 10 बच्चों के पैदा होने से बेहद खुश हैं. परिवार में जश्न का माहौल है.
डॉक्टरों ने बेहद सावधानी से किया ऑपरेशन
एक साथ 10 बच्चों को जन्म देना गोसियामी धमारा सिटहोल के लिए आसान नहीं था. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने बेहद सावधानी से काम किया और सभी बच्चों को बचाने में कामयाब रहे. सिटहोल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, वो अपनी प्रेगनेंसी को लेकर हैरान थीं.
UPDATE: South African woman gives birth to 10 babies, breaking the Guinness World Record held by Malian Halima Cissé who gave birth to nine children in Morocco last month. pic.twitter.com/3U6LvFQuBo
— Pulse Kenya (@PulseLiveKenya) June 8, 2021
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में 230 लाख रुपये ट्रांसफर
सिटहोल ने बताया कि, वो काफी बीमार हो गई थीं. उनके लिए यह बेहद मुश्किल समय था. अभी भी काफी मुश्किल हो रही है. लेकिन अब उन्हें इसकी आदत पड़ गई है. सिटहोल ने कहा कि, अब उन्हें दर्द नहीं होता है पर यह अभी भी मुश्किल है. मैं सिर्फ भगवान से यही प्रार्थना कर रही थी कि मेरे सभी बच्चों की डिलीवरी सही ढंग से हो जाए और सब स्वस्थ रहें.
सिटहोल के सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ
न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबित, सिटहोल के सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं अगले कुछ महीने वे इन्क्यूबेटर्स में ही रहेंगे. सिटहोल और उनके पति बेहद खुश और भावुक हैं.
यह भी पढ़े: राजस्थान की राजनीति में फिर उठे बगावत के सुर, पायलट के समर्थन में जितेंद्र सिंह
मेलऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, सिटहोल ने प्राकृतिक तरीक से ही गर्भधारण किया था. प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें काफी दिक्कतें आईं. पैरों और कमर में काफी दर्द रहा. वो अपनी हाई-रिस्क प्रेगनेंसी को देखते हुए काफी चिंता में थी. उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उनके बच्चे जीवित न बच पाएं.
इससे पहले मई महीने की शुरुआत में माली की एक महिला हलीमा सिसी ने नौ बच्चों को जन्म दिया था. मोरक्को में हुई डिलीवरी के दौरान महिला ने पांच लड़कियों और चार लड़कों को जन्म दिया था.
यह भी पढ़े: देर से लिया गया मुफ्त कोरोना टीकाकरण का फैसला: मायावती का केंद्र सरकार पर हमला