द लीडर : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनोम गेब्रिएसेस ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी की स्थिति अब भी चिंताजनक है. कई राज्यों में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर पहली की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक और जानलेवा है अब भी कई राज्यों में अस्पतालों में मरीज को भर्ती होने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है और मौतों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा डब्ल्यूएचओ भारत को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मदद कर रहा है.
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/TtjhUc524Z
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 14, 2021
डॉ टेड्रोस ने दैनिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि उन सभी देशो का शुक्रिया जो मुश्किल समय में भारत को मदद पहुँचा रहे हैं.हज़ारों ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स, मोबाइल फील्ड हॉस्पिटल के लिए टेंट, मास्क और मेडिकल आपूर्ति भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि भारत मे रोजाना कोरोना के नए मामले लाखों में आ रहे हैं. शुक्रवार को भारत में कोविड के 3,40,000 नए मामले सामने आए थे. भारत में पिछले साल 19 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की तादाद एक करोड़ पहुँच गई. जबकि अगले छह महीने में चार मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ तक पहुंच गया.
डॉ टेड्रोस के अनुसार, कोरोना को लेकर चिंताजनक स्थिति केवल भारत में ही नहीं है. श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, थाईलैंड और मिस्र जैसे देश में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन मुल्कों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हालात ठीक नहीं हैं.
लातिन अमेरिकी देशों में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह कोरोना से जितनी मौतें हुईं उनमें लातिन अमेरिकी देशों का हिस्सा 40 फ़ीसदी है. कोरोना से तब तक दुनिया भर में 33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि कुछ अफ़्रीकी देशों में भी कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. इन देशों में डब्ल्यूएचओ मदद पहुँचाता रहेगा. वैक्सीन की आपूर्ति अब भी पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है. जितनी जल्दी सभी लोगों को वैक्सीन लग जाएगी उतनी जल्दी इस महामारी से निजात मिल जाएगा.