फिलिस्तीन : गाजा में इजराइल के हमले जारी, जॉर्डन से मदद को दौड़े सैकड़ों नागरिक

0
653
Palestine Israeli Gaza Jordan
इजराइली हिंसा में मकान तबाह होने के बाद शरण लेने जाते नागरिक.

द लीडर : फिलिस्तीनियों पर इराजइल का जुल्म जारी है. ऑग्रेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) भी थोड़ी हलचल के बाद सन्नाटे में है. गाजा पर इजराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है. और उसकी सेना गोलियां बरसा रही है. गाजा और येरुशलम में प्रदर्शनकारियों पर इजराइली सैनिकों की गोलीबारी कर दी, जिसमें सात नागरिक मारे गए हैं. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी हेबरॉन, नेबलस, सलफिट, जेनिन, बेथलेहम, रामाल्लाह और तुलकारेम में डटे हुए हैं.

फिलिस्तीन पर इजइराल की बढ़ती बबर्रता से चिंतित प्रोग्रेसिव ग्रुप के 140 सदस्यों ने अमेरिका के प्रधानमंत्री जो-बाइडन प्रशासन को पत्र लिखा है और इजराइली हिंसा पर हस्तक्षेप की अपील की है. इसमें कहा है कि इजराइल के अंततराष्ट्रीय कानून का और मानवाधिकारों के उल्लंघन पर रोक लगवाएं.

इस समूह ने संयुक्त राष्ट्र संघ की भी आलोचना की है, जिसमें शेख जर्राह से फिलिस्तीनियों को जबरन निष्कासित किए जाने पर उसकी चुप्पी है. शेख जर्राह से फिलिस्तीनियों को निष्कासित करने को प्रोेग्रेसिवस समूह ने जातीय संहार बताते हुए कहा कि ये एक गंभीर अपराध है.


अल अक्सा मस्जिद में हजारों फिलिस्तीनियों ने अदा की ईद की नमाज, देखें अरब देशों में कैसे मनाई गई ईद


 

बाइडन प्रशासन ने अपनी विदेश नीति में मानविधकारों को काफी महत्व देना शुरू किया है. समूह ने इस ओर भी बाइडन प्रशासन का ध्यान खींचा है. मिडिल ईस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में कहा है कि, अब ये वक्त है कि फिलिस्तीन पर हिंसा को इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जाए.

गाजा पर इजराइल के हमले में अब तक 130 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं. और हमले जारी हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, इजराइल में आबाद अरबों पर भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे इजराइल के अंदरूनी हिस्सों में भी युद्ध की आशंका जताई जा रही है.

फिलिस्तीनियों की मदद को दौड़े जॉर्डन वाले

मिडिल ईस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा और येरुशल में इजराइली हिंसा के विरोध में जॉर्डन से सैकड़ों की संख्या में लोग बॉर्डर की ओर कूच कर रहे हैं. वहीं, इजराइली हिंसा के खिलाफ जॉर्डन के शहरों में भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है.

ठंडे पड़े ओआइसी के तेवर

ऑग्रेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने इजराइली हिंसा के खिलाफ शुरुआत में काफी तेवर दिखाए थे. लेकिन अब उसके सुर भी ढीले पड़ने लगे हैं. ओआइसी ने अपने स्थायी प्रतिनिधियों की एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें अल अक्सा मस्जिद के अंदर घुसकर हमले और फिलिस्तीनियों के कत्लेआम के खिलाफ चर्चा की जानी थी. लेकिन वो बैठक अब तक स्थगित है.

फिलिस्तीनियों पर इजराइल का जुल्म जारी है. गाजा और येरुशलम में प्रदर्शनकारियों पर इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में 7 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here