अल अक्सा मस्जिद में हजारों फिलिस्तीनियों ने अदा की ईद की नमाज, देखें अरब देशों में कैसे मनाई गई ईद

0
682
Palestinians Perform Eid Al Aqsa Mosque Arab
अल अक्सा मस्जिद में ईद मनाते फिलिस्तीनी नागरिक. फोटो-साभार ट्वीटर

द लीडर : अरब देशों में ईद आज यानी गुरुवार को ईद मनाई जा रही है. फिलिस्तीन में पिछले सप्ताह भर से जारी हिंसा के बीच फिलिस्तीनियों ने अल अक्सा मस्जिद में नमाज अदा की. इसमें हजारों की तादाद में बुजुर्ग, महिला, बच्चे और नौजवान पहुंचे. मस्जिद परिसर में ही ईद की खुशियां भी साझा की गईं. और हिंसा में मारे गए फिलिस्तीनियों के हक में दुआएं की गई.

अरब देशों में बुधवार को ईद का चांद नजर आया था. इसलिए शाम से ही ईद मुबारक की बधाईयों का सिलसिला चलता रहा. लेकिन भारत में इस बार अरब जगत को ईद की बधाईयों की अपेक्षा फिलिस्तीनियों के हक में दुआएं मांगी जाती रहीं. दिनभर ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा-ईद विथ फिलिस्तीन.

फिलिस्तीन में इस बार ईद बेहद भावनात्मक रूप से मनाई गई. पिछले सप्ताह भर की इजराइली हिंसा में करीब 28 लोग मारे जा चुके हैं. और कई सैकड़ों बेघर हो चुके हैं. गुरुवार को ईद की नमाज के दौरान उनकी याद कईयों की आंखों में आंसू छलक आए.

बहरहाल, सऊदी अरब, बहरीन, कतर समेत अन्य देशों में कोविड के बीच ईद मनाई जा रही है. जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.

 

अल अक्सा मस्जिद परिसर में ईद की नमाज अदा करतीं महिलाएं.

सोशल मीडिया पर ये अपील की जा रही है कि ईद के दिन अपनी दुआओं में फिलिस्तीनी भाईयों को जरूर याद रखें. वे मुश्किल वक्त में हैं. उनके हक में दुआ करें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here