#WhatsAppPolicy: दिल्ली HC सख्त, केंद्र और सोशल मीडिया मंच से मांगा जवाब

नई दिल्ली। व्हाट्सएप की नई निजता नीति के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार, फेसबुक और मैसेजिंग एप को अपना रुख स्पष्ट करने का सोमवार को निर्देश दिया।

यह भी पढ़े: हेमा मालिनी की किसानों से अपील, कहा- कोरोना को हराना है, तो टीका लगवाना है

केन्द्र सरकार और सोशल मीडिया मंच को नोटिस जारी

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने केन्द्र सरकार और दोनों सोशल मीडिया मंच (फेसबुक तथा व्हाट्सएप) को नोटिस जारी करते हुए उन्हें याचिका पर अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया।

नीति को स्थगित नहीं किया गया है

यह याचिका एक वकील ने दायर की है, जिसमें दावा किया गया है कि, 15 मई से अमल में आई व्हाट्सएप की नई निजता नीति संविधान के तहत एप उपयोगकर्ताओं के निजता के अधिकार का हनन करती है। व्हाट्सएप का पक्ष रख रहे वकील ने सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि, नीति को स्थगित नहीं किया गया है। और यह 15 मई से ही अमल में आ गई है।

यह भी पढ़े: बैंक कर्मचारियों के लिए काल बना कोरोना, अब तक 1 लाख कर्मचारी संक्रमित, 1000 से ज्यादा ने गंवाई जान

मामले पर अब तीन जून को सुनवाई होगी

उसने कहा कि, कुछ समय के लिए वह नई नीति स्वीकार ना करने वाले उपयोगकर्ताओं के खाते नहीं हटाएगी। और उन्हें इसे स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। मामले पर अब तीन जून को आगे सुनवाई होगी।

व्हाटसएप की प्राइवेसी पॉलिसी 15 से लागू हो गई है

बता दें कि, व्हाटसएप की प्राइवेसी पॉलिसी 15 से लागू हो गई है। WhatsApp ने कहा है कि, अगर आप उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं। तो वह आपके अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा। लेकिन धीरे-धीरे सभी फीचर्स को बंद कर देगा, मसलन आपको किसी के मैसेज आने का नोटिफिकेशन तो दिखगा लेकिन आप उसे पढ़ नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़े: देश में घटने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में क्या है?

व्हाट्सएप ने साफतौर पर कहा है कि, उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी पैरेंट कंपनी फेसबुक को ध्यान में रखकर तैयार किया है। नई प्राइवेसी के तहत व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक, इंस्टाग्राम और पार्टनर कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि, नई पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है।

नई प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए

यानी अगर आप किसी बिजनेस अकाउंट (व्हाट्सएप बिजनेस) से व्हाट्सएप पर चैट करते हैं। तो सिर्फ वही डाटा कंपनी लेगी और अन्य कंपनियों को देगी, लेकिन यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से आम व्हाट्एप अकाउंट से बात कर रहे हैं। तो आपकी चैटिंग कंपनी नहीं देखेगी और ना ही किसी कंपनी के साथ शेयर करेगी, लेकिन यदि आपका दोस्त व्हाट्सएप का बिजनेस एप इस्तेमाल करता है। तो आपकी चैटिंग कंपनी पढ़ेगी और शेयर भी करेगी। ऐसे में सीधी बात यह है कि, नई प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है। इसे स्वीकार करने के बाद निजी चैट प्रभावित नहीं होंगे।

यह भी पढ़े: ‘दोनों फेल हैं…’ : PMCares फंड और वेंटिलेटर्स पर राहुल गांधी का तंज

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…