इस बधाई संदेश से…क्या हो जाएगी भारत-पाकिस्तान की दोस्ती- पढ़ें ये खबर

0
48

द लीडर हिंदी : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को नया नया वजीर-ए-आजम मिल गया है. शहबाज शरीफ लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ली.पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के 72 वर्षीय अध्यक्ष शहबाज शरीफ को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई गई.वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शहबाज शरीफ को शुभकामनाएं दी है.

दरअसल, बीते सोमवार को शहबाज के पीएम पद की शपथ के बाद भारत की तरफ से बधाई संदेश न मिलने पर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं, लेकिन फिलहाल उन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है.भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के लिये अपना दिल बड़ा किया है.

पीएम मोदी ने पहले भी दी थी बधाई…
बता दें भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं है. लेकिन भारत लगातार दोस्ती की तरफ कदम बढ़ाता है. जिसका अंदाजा आप पीएम मोदी के ट्वीट के जरिये देख सकते है. अप्रैल 2022 में जब शहबाज शरीफ पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब भी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई दी थी. उस दौरान मोदी ने कहा था कि भारत इस पूरे क्षेत्र में शांति व आतंकवाद मुक्त स्थिरता चाहता है, ताकि हम विकास की चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और जनता की भलाई सुनिश्चित करें.

शहबाज शरीफ को सदन में मिले 201 वोट
पाकिस्तान की संसद भंग होने से पहले शहबाज शरीफ अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. इस बार वह पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जिन्हें सदन में 201 वोट हासिल हुए.वहीं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें और लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/lok-sabha-battle-maulana-tauqeer-raza-raises-sharp-questions-on-asaduddin-owaisi/