कांग्रेस को लगा एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए गुजरात कांग्रेस के पूर्व दिग्गत नेता अर्जुन मोढवाडिया

0
35

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में भर्ती मेला लगा हुआ है.होने वाले चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की कमर तोड़ने के लिये हर हथकंडे अपना रही है.कांग्रेस के दिग्गज पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे है. जी हां कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है.गुजरात में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अर्जुन मोढवाडिया अब भाजपा का हिस्सा बन गए हैं. बता दें गुजरात में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दाखिल होने से पहले कांग्रेस पार्टी पर ये गाज गिरी है. गुजरात कांग्रेस के दिग्गज राजनेता और कभी नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक अर्जुन मोढवाडिया ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.बता दें मोढवाडिया ने मंगलवार को ही भाजपा का दामन थामा.वही उनके साथ-साथ कांग्रेस के दो और बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें पूर्व विधायक अंबरीश ढेर और मुलुभाई कंडेरिया ने भगवा रंग धारण कर लिया. दोनों नेता गांधीनगर के कमलम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

बता दें कि मोढवाडिया गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था. उनका यह कदम तब आया है जब सात मार्च को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुजरात में प्रवेश करने वाली है. बता दें मोढवाडिया के साथ अमरेली जिले के राजुला से विधायक रहे पूर्व कांग्रेस नेता अंबरीश डेर भी बीजेपी में शामिल हो गए. दोनों नेताओं ने 4 मार्च को कांग्रेस छोड़ी थी.वही अर्जुन मोढवाडिया 2022 के चुनावों में पोरबंदर से जीत थे. उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ने के साथ कांग्रेस के साथ अपना 40 साल का नाता तोड़ लिया.

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते कांग्रेस को आंगल खाली होता दिखाई दे रहा है.बता दें कि गुजरात में कांग्रेस को ऐसे वक्त में झटका लगा है, जब राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात में प्रवेश करने से महज तीन दिन पहले अपने निर्णय की घोषणा की. अंबरीश डेर और मोढवाडिया के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री नाराण राठवा अपने बेटे और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/aap-government-opened-the-box-in-punjab-presented-a-budget-of-more-than-rs-2-lakh-crore-for-the-first-time-kept-these-things-in-mind/

सोमवार शाम गांधीनगर में पोरबंदर सीट से विधायक मोढवाडिया ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा. विधानसभाध्यक्ष के कार्यालय ने इस्तीफा स्वीकार किए जाने की पुष्टि की. मोढवाडिया ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कांग्रेस से सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में सबसे वरिष्ठ और सबसे प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक मोढवाडिया (67) लगभग 40 वर्ष तक कांग्रेस से जुड़े रहे. वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे. मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था.

जानिए कौन हैं अर्जन मोढवाडिया?
बतादें अर्जुन मोढवाडिया का ताल्लुक गुजरात के पोरबंदर से है. 17 फरवरी 1967 को जन्मे अर्जुन मोढवाडिया गुजरात की क्षेत्रीय राजनीति में एक समय तक नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक रहे हैं. मोढवाडिया ने गुजरात के मोरबी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की और फिर सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के सिनेट मेंबर के तौर पर काम किया.अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात मैरिटाइम बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर दस साल तक काम किया. बाद में 1993 में नौकरी छोड़कर राजनीति में दाखिल हुए. 1997 में कांग्रेस के साथ सियासी सफर की शुरुआत करने वाले अर्जुन मोढवाडिया की कांग्रेस के हाथ के साथ यात्रा आज पूरी हो गई.आज उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया.