लोकसभा की जंग, असदुद्दीन ओवैसी पर मौलाना तौक़ीर रज़ा ने दागे चुभते सवाल

0
71

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. जहां विपक्ष इंडिया गठबंधन बीजेपी सरकार को हराने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. वही दूसरी तरफ अब दोस्ती की सदाएं दुश्मनी की हवाओं में तब्दील होती दिखाई दे रही हैं. बता दें बरेली का पैग़ाम-ए-मुहब्बत गर हैदराबादी सुल्तान को क़ुबूल नहीं तो फिर यलग़ार तय है. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन AIMIM चीफ़ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का नज़रअंदाज़ करना और उस पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल IMC प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के तेवर यही बता रहे हैं. जी हां मौलाना तौकीर रजा ने बैरिस्टर ओवैसी पर तहज़ीब के दायरे में रहकर हमला बोला है.

उन्होंने बीजेपी की B नहीं होने का सर्टिफिकेट देते हुए तमाम चुभते हुए सवाल किए हैं.असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा क्रिकेटर अज़हरुद्दीन को ज़बर्दस्ती चुनाव क्यों हरवाया, अबू आसिम आज़मी को हरवाने की नाकाम कोशिश की, बिहार में भाजपा को फ़ायदा पहुंचाकर नीतीश कुमार को सीएम बनवाया, हैदराबादा में भाजपा के टी राजा को जितवाया. बता दें मौलाना ने यह कहते हुए कहा कि ओवैसी साहब आप जीतने के लिए नहीं जिताने के लिए चुनाव लड़ते हैं, इसके साथ ही मौलाना ने सीधे तौर पर धमकी भी दे दी कि अब आपको किसी मुसलमान के ख़िलाफ़ लड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

बता दें लोकसभा चुनाव से पहले अब तक जिस तरह का सीन बन रहा है, उससे साफ है कि ओवैसी और मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान साथ नहीं आ पाएंगे. मुल्क की एक प्रमुख दरगाह से जुड़ी अहम शख़्सियत दोनों में मेल कराने की कोशिश में लगी हैं. ओवैसी ने यूपी की कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान करके साफ कर दिया है कि वो अपनी राह चलेंगे. अब मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान को तय करना है कि वो AIMIM के खेल को बिगाड़ने के लिए क्या रास्ता चुनते हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/up-police-recruitment-exam-leak-case-big-action-by-yogi-government-recruitment-board-chairperson-renuka-mishra-removed-from-the-post/