यूपी में तेज रफ्तार का कहर, कौशांबी और फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत,कई घायल

0
47

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. यहां आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवा बैठते है. बता दें पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार हादसे हो रहे है.ऐसी ही दर्दनाक हादसा हुआ है शाहजहांपुर में. जहां बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे तीन की मौत और चार घायल हो गए.बता दें फर्रुखाबाद जिले में बरात से लौटते समय शाहजहांपुर थाने के नौगवां मुबारकपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की मंगलवार सुबह करीब तीन बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सुबह करीब पांच बजे लोहिया अस्पताल लाया गया.

बता देें यहां मौके पर कलान के लक्ष्मणपुर निवासी रामदीन (72), भउआ नगला निवासी रजनीश (25) को मृत घोषित कर दिया गया. इलाज के दौरान घायल कलान के ही गांव अब्दुल्लानगर निवासी नेता (40) को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे में तीन मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इलाके में मातम पसर गया.

वही घायल अब्दुल्लानगर के रवित कुमार (24), प्रेमपाल (45), शीलचंद्र (45) और लक्ष्मणपुर के रमेश का इलाज शुरू किया गया. हालत गंभीर होने पर प्रेमपाल व शीलचंद्र को रैफर कर दिया गया. कलान थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गईं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यूपी में मंगलवार सड़क हादसे
वही यूपी के कौशांबी जिले में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. बरातियों से भरी तेज रफ्तार टवेरा गाड़ी खड़े ट्रेलर से से टकरा गई. इस हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया NH-2 की है.

4 मार्च को आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा
आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने अपने सामने चल रही मारुति वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटते हुए काफी दूर तक एक्सप्रेसवे पर घिसटती हुई चली गई. दो वाहनों के बीच हुए दर्दनाक टक्कर में मारुति वैन में सवार चार महिलाएं समेत दो लोग कार के अंदर फंस गए.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/lok-sabha-battle-maulana-tauqeer-raza-raises-sharp-questions-on-asaduddin-owaisi/