यूपी में वीकेंड लॉकडाउन,कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार का फैसला

0
526

लखनऊ।कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी जिलों में अब रविवार को लॉकडाउन रहेगा।कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।अब यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी।आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार-दफ़्तर बंद रहेंगे। इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा।इसके साथ ही मास्क न पहनने वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।

यूपी में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है और कई जिलों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।कोरोना की ताजा लहर ने देश के हर हिस्से में अपना प्रकोप दिखाया है।इस बार उत्तर प्रदेश भी कोरोना की इस लहर का शिकार हुआ है यहां राजधानी लखनऊ में तो हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं। यूपी में बीते दिन भी 22 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे.वहीं, राजधानी लखनऊ में अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन के लिए मारामारी जारी है।ऐसे हालात दिन प्रतिदिन बिड़गते ही जा रहे है ऐसे में प्रशासन से सख्त कदम की उम्मीद की जा रही थी।