CBI के पूर्व चीफ रंजीत सिन्हा का देहांत, बिहार के सिवान जिले में शोक की लहर

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व चीफ रहे रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रंजीत सिन्हा कोरोना पॉजिटिव थे।बिहार के सिवान जिले के रहने वाले रंजीत सिंह के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े: कोरोना का तांडव जारी, दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू, देखिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?

1974 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा का दिल्ली के एम्स में देहांत हुआ है। बिहार के इस IPS ऑफिसर ने अपने कॅरियर में सीबीआई के महानिदेशक और डीजी आईटीबीपी सहित कई अहम पदों पर रहे।

वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे

22 नवम्बर 2012 को उन्हें अगले दो सालों के लिए सीबीआई के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले सिंह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे।

यह भी पढ़े: सीएम ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में अगले 15 दिन में डबल हो सकते हैं एक्टिव मरीज, पीएम को चिट्ठी लिखकर की यह मांग

रंजीत सिन्हा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। 1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सिन्हा की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था। इस आदेश के तीन महीने बाद सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा साल 2012 से 2014 के बीच दो साल के लिए सीबीआई के निदेशक रहे थे।सीबीआई निदेशक रहते हुए अपने आवास पर कोयला आवंटन के कुछ आरोपियों से कथित मुलाकात से पैदा हुए विवाद के बाद रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

यह भी पढ़े: प्रदेश के सभी जिलों में ओपीडी बन्द, लखनऊ में 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश

 

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.