रणजी के फाइनल में विदर्भ की टीम , मध्यप्रदेश को सेमीफाइनल में 62 रन से हराया, अब कड़ा मुकबला

0
73

द लीडर हिंदी : रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को हराकर विदर्भ ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब मुंबई और विदर्भ की टक्कर 10 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में होगी. मुंबई की टीम अपना 48वां रणजी फाइनल खेलेगी तो वहीं, विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी का अपना तीसरा फाइनल खेलते हुए नजर आएगी. अब 2 बार की चैंपियन विदर्भ फाइनल में 41 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई से उनके घर में भिड़ने वाला है. ये मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा.

जानिए विदर्भ ने फाइनल में कैसे अपनी जगह बनाई
रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल की लाइन-अप तय हो चुकी है. फाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना विदर्भ से होगा. बता दें इस मैच में विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश के सामने पहली पारी में 170 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 252 रन बनाए और विदर्भ पर बढ़त हासिल कर ली. वही इसके बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया और 402 रन बनाए.

मध्य प्रदेश ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के आखिरी तक 6 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे. इस मैच के पांचवें और अंतिम दिन मध्य प्रदेश को जीत के लिए 93 रन और विदर्भ को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. इस मैच के पांचवें दिन विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 258 पर समेट दिया और 62 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री मार ली.

बता दें इस बार रणजी ट्रॉफी का 89वां सीजन चल रहा है. अब तक 11 बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल वानखेड़े मैदान पर हुआ है. मतलब इस बार 12वीं बार रणजी का फाइनल वानखेड़े में खेला जाएगा. विदर्भ की तरफ से इस जीत के हीरो बल्ले से यश राठौड रहे. उन्होंने पहली पारी में केवल 17 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 141 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम को गेम में आगे रखा. तो वहीं गेंद से उमेश यादव और यश ठाकुर ने पहली पारी में 3-3 और दूसरी पारी में यश ठाकुर और अक्षय वाखरे ने 3-3 विकेट हासिल किए.

रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु की टीम को एक पारी और 70 रनों से हराकर फाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया था. अब फाइनल की जंग विदर्भ और मुंबई के बीच काफी ज्यादा रोचक होने वाली है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/horrific-road-accident-in-rewari-haryana-5-people-died-on-the-spot/