पीएम ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता सरकार को घेरा, कहा-जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा

0
47

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी धुंआधार फील्डिंग करती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के कमान सीएम योगी के हाथों है.तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कही पीछे नहीं नजर आ रहे है. वो भी ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता के बीच जाकर 2024 की कमान मजबूत करने में जुटे है . ऐसे में वो महिला रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात पहुंचे. इस दौरान पीएम का जमकर अभिनंदन किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’, ‘जय मां काली’ और ‘जय मां दुर्गा’ के जयकारे के साथ की. ममता के गढ़ में PM मोदी ने TMC पर जमकर हमला किया.उन्होंने संदेशखाली मामले में ममता बनर्जी की सरकार को जमकर घेरा.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. वह पश्चिम बंगाल के 24 परगना के बारासात में रैली में शामिल हुए.

दौरे के दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, यहां से नारीशक्ति ने देश को दिशा दी है. इस धरती ने अनेक शक्ति स्वरूपा इस देश को दी है, लेकिन इसी धरती पर तृणमूल कांग्रेस के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है. संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता. TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है, लेकिन उन्हें पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है.

बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ TMC के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं, लेकिन TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है. इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला. तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है. संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है, लेकिन TMC सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है। ऐसी महिला विरोधी TMC सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती.पीएम ने बुधवार को बंगाल के बारासात में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली की घटना से देश शर्मसार हुआ है.

उन्होंने कहा कि भारत की नारीशक्ति विकसित भारत की एक सशक्त स्तंभ है. भारत की नारीशक्ति की आर्थिक शक्ति बढ़े, इसके लिए बीते 10 सालों में बीजेपी सरकार ने लगातार काम किया है. बंगाल पर TMC नाम का ग्रहण लगा हुआ है. वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा. इसलिए आप सभी बहनों को विपक्ष के इंडी गठबंधन को हराना हैं, देश के कोने-कोने में कमल खिलाना हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा ‘यह विशाल कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि बीजेपी किस तरह ‘नारी शक्ति’ को ‘विक्सित भारत’ की ताकत बना रही है. 9 जनवरी को बीजेपी ने ‘शक्ति वंदन’ की शुरुआत की ‘देश भर में अभियान. इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की गई और आज पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/cm-yogis-gift-to-akhileshs-stronghold-etawah-500-bed-super-specialty-hospital-inaugurated/