उत्तराखंड में कोरोना का नया रिकॉर्ड एक दिन में 49 मौतें, 4339 नए केस

0
243

 

द लीडर देहरादून।

शुक्रवार को उत्तराखंड ।इन कोरोना ने एक दिन में मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 23 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को मौत के सर्वाधिक 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार को 4339 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह भी रिकॉर्ड ही है। 21 अप्रैल को 4807 संक्रमित पाए गए थे।
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब 144 स्थानों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की व्यावसायिक, धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। पूरे प्रदेश में दोपहर दो बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर दुकानें बंद की जा रही हैं। शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। रविवार तक सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजिंग का कार्यक्रम भी चल रहा है। शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के तहत 637 केंद्र में 62872 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

हरिद्वार और देहरादून आगे

प्रदेश में वर्तमान में 29949 कुल एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 2021 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हरिद्वार में कुंभ का असर अब नजर आने लगा है। देहरादून में 1605, हरिद्वार में 1115 नए संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184, अल्मोड़ा में 131 संक्रमित मिले।

प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 144 हो गई है। देहरादून में 59, हरिद्वार में 09, नैनीताल में 38, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 11, उधमसिंह नगर में 11, चंपावत में आठ, चमोली में एक, टिहरी में तीन कंटेनमेंट जोन हैं।
अस्पतालों में बेड की कमी

जिला हरिद्वार के ज्वालापुर की निवासी एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरिद्वार और देहरादून के कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद लक्सर क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती हुई है । उनकी समस्या वायरल बुखार के चलते सांसो में तकलीफ और चेस्ट इनफेक्शन की थी । 2 बार कोरोना जांच नेगेटिव आई है। यह एक उदाहरण मात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here