यूपी में एक बार फिर सारे रिकॉर्ड टूटे : बीते 24 घंटे में 37,238 नए मामले दर्ज

0
242

लखनऊ | कोरोना संक्रमण के मामलों ने पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है। देश के अलग अलग राज्यों में इसको तेज़ी से फैलता देखा जा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में हालत बेकाबू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी रोज़ आना सामने आ रहे मरीज़ो की संख्या काफी हैरान कर देने वाली है ।

बीते 24 घंटे में ही यूपी में 37,238 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 199 लोगों ने इसके कारण अपनी जान गवां दी है। राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी है और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं।

एक्टिव मरीज़ो में राहत

उत्तर प्रदेश में भले ही पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किये जा रहे हो लेकिन अच्छी बात यह है कि यहाँ अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ो की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इससे अस्पतालों में अफरा तफरी थोड़ी कम हो रही है। राहत की बात यह है कि भले ही रोज़ नए रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहें हो लेकिन मरीज़ों के इलाज के लिए बेड भी खली हो रहे हैं।

राजधानी लखनऊ के हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति तथा संजय गांधी पीजीआई के निदेशक व मेदांता लखनऊ के निदेशक भी संक्रमित हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

लखनऊ में बेड फुल

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के अस्पतालों में बेड भर गए हैं। लखनऊ मे अवध अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि हमारे पास बेड और ऑक्सीजन की कमी है। अस्पताल इस समय ओवरलोड है, हमें एक्स्ट्रा बेड भी लगाने पड़े हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार रात यानी आज रात आठ बजे से 59 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। आज रात से यह कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवा यानी मेडिकल, पुलिस और बंदिश के साथ सरकारी परिवहन सेवा को छोड़कर बाकी लोगों का घर से निकलना मना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here