यूपी में काबू में कोरोना, इन जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की थ्री टी नीति के चलते कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है, जिसमें कोरोना के 27 नए मरीजों सामने आए हैं. इसी अवधि में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 555 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: “यूपी है No.1” आपने कहा, हमने मान लिया – पर असलियत है कि छुपाए नहीं छुपती

इन जिलों कोरोना मुक्त

अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले कोविड संक्रमण मुक्त हैं. प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.

59 जिलों में कोई नया केस नहीं

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में हुई 02 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया जबकि 16 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है. यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है.

यह भी पढ़ें:  एक हफ्ते से धधक रहा ग्रीस का एविया द्वीप, 586 जगह पर लगी भयावह आग

साप्ताहिक बंदी में मिल सकती है आंशिक छूट

प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है इस संबंध में गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन प्रस्तुत करे. प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो. पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे. नवीन व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश प्रस्तुत किये जाएं.

गृह विभाग को गाइडलाइन्स जारी करने के निर्देश

सीएम योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक के दौरान प्रदेश में लागू 2 दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू में आंशिक छूट देने का ऐलान किया है. इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइंस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते आगामी 24 से 48 घंटे में भीतर साप्ताहिक कर्फ्यू में आंशिक छूट के साथ नई गाइडलाइंस जारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल: किन्नौर में भूस्खलन, मलबे में दबी बस और कार, 40 से ज्यादा लोग फंसे

अब शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी

उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी. इसमें सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्लॉट बुक करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद जिन्होंने बुकिंग नहीं की है, उनका भी टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश में अगस्त माह में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है. ऐसे में बूथ पर भीड़ नियंत्रण के लिए नई रणनीति तैयार की गई है. सोमवार से शुक्रवार को पहली डोज के साथ ही दूसरी डोज भी लगाई जाएगी, लेकिन शनिवार को पहली डोज का टीकाकरण नहीं होगा. इस दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही टीकाकरण किया जाएगा.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…