यूपी में घटा संक्रमण, 24 घंटे में मिले महज 310 नए केस

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 310 नए मरीज मिले हैं। और 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब प्रदेश में कुल छह हजार से भी कम एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़े: कोवैक्सीन विवाद: जानिए क्या है वैक्सीन और सीरम का बछड़ा कनेक्शन ?

24 घंटे में 927 संक्रमित डिस्चार्ज

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 927 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव इन्फेक्शन के 6 हजार 496 केस है। जिनमें से 3 हजार 920 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है।

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.3 फीसदी

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.3 फ़ीसदी हो गया है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 86 हज़ार 396 सैम्पल की जांच की गई, इनमें 1 लाख 21 हजार आरटीपीसीआर है।

यह भी पढ़े:  कृषि कानूनों और CAA-NRC के विरोध पर 16 संगठन बैन, सरकार के खिलाफ ‘युद्ध’ का आरोप

प्रदेश में कुल 2.34 लाख डोज वैक्सीन दी गई

प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.1फीसदी है, पिछले 24 घंटे का पॉजीटिविटी रेट 0.1 फ़ीसदी रहा है। वहीं प्रदेश में 1 करोड़ 95 लाख 76 हज़ार 91 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़, 38 लाख 36 हज़ार 897 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 34 लाख 12 हज़ार 988 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है।

21 जून से कोविड कर्फ्यू में मिलेगी छूट

उत्तर प्रदेश में कम होते कोविड संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने आगामी सोमवार 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट देने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा।

यह भी पढ़े:  #CoronaVaccination: शहरों और कस्बों में वैक्सीनेशन का स्तर ज्यादा…लेकिन पीछे छूट रहे ग्रामीण इलाके

50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे रेस्टोरेंट और मॉल

इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। वहीं पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। सीएम ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।

यह भी पढ़े:  बसपा सुप्रीमो मायावती का सपा पर हमला- अगर बीएसपी के विधायकों को लिया तो सपा में पड़ेगी फूट

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…