यूपी में रिकॉर्ड तोड़ मरीज आए सामने, 24 घंटे में 34379 नए संक्रमित मिले

0
250

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछलों 24 घंटों में यूपी में 34,379 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से बीते 24 घंटे में 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालात ये हैं कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. इसी वजह से कई अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 34,379 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16,514 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,810 हैं. अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई.

जानिए यूपी में वैक्सीनेशल का हाल

अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि अब तक 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं. इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं. जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं. बता दें कि 1 मई से राज्य में 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का योगी सरकार ने निर्णय लिया है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी

उत्तर प्रदेश ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि, जीवन उपयोगी दवाएं जैसे रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ को निर्देश को दिए गए हैं, गिरफ्तारियां भी की गई हैं। ADG ने बोला कि, ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई

ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे- एडीजी

वहीं दूसरी तरफ एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि जीवन उपयोगी दवाएं जैसे रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ को निर्देश को दिए गए हैं, गिरफ्तारियां भी की गई हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 522 नए मामले

जनपद गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 522 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि महामारी के कारण 11 और मरीजों की जान चली गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 522 नए मरीजों के सामने आने से जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,625 हो गई है जबकि 11 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 129 पहुंच गया है.

उन्होंने बताया कि आज 444 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल ते छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न अस्पतालों में करीब 4100 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पॉजिटिव 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह आइसोलेट हो जाएं और कोरोना जांच जरूर करा लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here