UP Politics : आप का योगी सरकार पर बड़ा आरोप- मेडिकल उपकरणों की खरीद में हो रहा घोटाला

द लीडर : आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर बडे़ आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में की जा रही तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. मेडिकल कॉलेजों में उपकरणों की खरीद में हो रही कथित गड़बड़ियों को उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा.

संजय सिंह का आरोप है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने के लिए मेडिकल कॉलेजों में जो उपकरण खरीदे जा रहे हैं, उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. उपकरणों को महंगे दामों पर खरीदकर घोटाला किया गया है.

भाजपा शासित अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में वेंटीलेटर समेत अन्य उपकरण अधिक कीमतों पर खरीदे जा रहे हैं. आप के इन आरोपों को भाजपा ने बेबुनियाद और आधारहीन बताया है.

मीडिया से संजय सिंह ने कहा

संजय सिंह ने मीडिया से वार्ता में कहा कि बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए जो मेडिकल उपकरण खरीदे जा रहे हैं उनको काफी अधिक कीमतों पर खरीदा जा रहा है.

आरोप है कि बच्चों के लिए 22 लाख रुपये का वेंटीलेटर खरीदा जा रहा है. जबकि इसका बाजार मूल्य करीब 12 लाख 50 हजार है. वेंटीलेटर यूनिवर्सल 17 लाख 11 हजार रुपये में खरीदे जा रहे हैं. जो 9 लाख रुपये के हैं.

बाजार में जिन बाईकैप की कीमत लगभग एक लाख रुपये है, उसे 2 लाख 73 हजार 280 रुपये में खरीदा जा रहा है.
इसी तरह इनफेंट वार्मर्स, इन्फ्यूजन पंप, पोर्टेबल एक्सरे मशीन, ईको कलर डॉप्लर समेत अन्य उपकरणों की खरीद में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

आप नेता का कहना है कि मेडिकल उपकरण की खरीद में हो रही धांधली पर सवाल खड़े करके सरकार को चेताना होगा क्योंकि प्रदेश में बड़े स्तर पर घोटाले की तैयारी की जा रही है. कोरोना महामारी जैसे इतने संवेदनशील मामले में घोटाला और भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. ऐसे में जब तीसरी आएगी तो प्रदेश वासियों को अपने प्रियजनों को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में दम तोड़ने देखने को मजबूर होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि इन घोटालों की सही से जांच की जानी चाहिए. घोटालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि बाद में जागे तो कुछ हासिल नहीं होने वाला. सही वक्त रहते आवाज उठानी होगी और योगी सरकार को जगाना होगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.