सपा ने बदली सियासी बयार, पंचायत चुनाव में BJP को पीछे छोड़ा

0
236

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं. देर रात जिला पंचायत सदस्य के सभी 3050 पदों के नतीजे घोषित कर दिये गए. इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे 3050 पदों पर चुनाव सभी राजनीतिक दलों ने अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारे थे और यही पंचायत चुनाव में पार्टियों की जीत-हार का पैमाना भी साबित हुआ है.

यह भी पढ़े: इलाहाबाद HC की सरकार को फटकार, कहा- अस्पतालों को ऑक्सीजन न देना अपराध, ये नरसंहार से कम नहीं

सपा को 747 और बीजेपी को 690 सीटें मिली

किसी दल को इस चुनाव में बहुमत नहीं मिला लेकिन अभी तक जुटाए आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को अकेले 747 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को यूपी में 690 सीटें मिली हैं. बीएसपी को 381 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस 76 सीटें जीतने में कामयाब रही. निर्दलियों एवं अन्य को 1156 सीटें मिली हैं.

हालांकि, पार्टियों ने अपना चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को नहीं दिया और सिर्फ समर्थित उम्मीदवार उतारे ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने किसी पार्टी की जीत का ऐलान नहीं किया है. यह सभी आंकड़े पार्टियों, उम्मीदवारों और उनके अधिकृत प्रत्याशियों की लिस्ट से जुटाए गए हैं.

सपा-RLD गठबंधन ने बीजेपी को पछाड़ा

बंगाल चुनाव में हार के बाद उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जिलों से आई खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि बहुमत किसी गठबंधन या दल को नहीं मिला लेकिन अकेले समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को शिकस्त दे दी है.

यह भी पढ़े: देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, 37% जिलों में 20% आबादी को लगी वैक्सीन

हालांकि, बीजेपी ने अंतिम परिणाम आने के 24 घंटे पहले ही बहुमत तक पहुंचने का ऐलान कर दिया था. सोमवार शाम को यूपी बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि, बीजेपी के 918 समर्थित उम्मीदवार जीत चुके हैं और 456 उम्मीदवारों ने निर्णायक बढ़त बना रखी है. बाकायदा पार्टी नेताओं ने इसे मीडिया में भी जारी किया लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है.

समाजवादी पार्टी ने अकेले ही बीजेपी को पीछे छोड़ दिया

जिलों से आए आंकड़े खासकर उम्मीदवारों, पार्टियों और जिले में मौजूद पत्रकारों के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने अकेले ही बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, बहुमत उसे भी नहीं मिला है लेकिन यह बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

समाजवादी पार्टी ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को दी बधाई

समाजवादी पार्टी ने अपने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाकायदा ट्वीट कर जीते हुए उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को कोरोना के इस दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि पार्टी ने बीजेपी को बुरी तरह से हरा दिया है.

यह भी पढ़े: कोरोना केसों में फिर उछाल, देश में 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले, 3,780 मौतें, इन राज्यों में लहर तेज

निर्दलीयों को भी जोड़कर आंकड़ा बता रही सपा- बीजेपी

उधर बीजेपी नेताओं का कहना है कि, समाजवादी पार्टी अपनी लिस्ट में निर्दलीयों को भी जोड़कर यह आंकड़ा बता रही है जबकि बीजेपी उनसे आगे है. जीत और हार के अपने-अपने दावे हैं लेकिन 75 जिलों में से 48 जिलों के आंकड़े हम सामने रख रहे हैं.

फर्रुखाबाद 
कुल सीट- 30
भाजपा- 4
सपा- 11
बसपा- 2
कांग्रेस- 0
अन्य- 13

बलरामपुर
कुल सीट- 40
भाजपा-6
सपा-11
बसपा-9
कांग्रेस-1
अन्य-13

अमरोहा
कुल सीट- 27
भाजपा- 6
सपा- 9
बसपा- 8
निर्दलीय- 4

यह भी पढ़े: दीपिका आलिया,अक्षय, गोविंदा समेत कई स्टार कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में

बदायूं
कुल सीट- 51
भाजपा- 16
सपा- 12
बसपा- 5
कांग्रेस- 1
महान दल- 2
अन्य-15

मथुरा
कुल सीट- 33
बीएसपी- 12
बीजेपी- 9
आरएलडी- 8
सपा- 1
निर्दलीय- 3

श्रावस्ती 
कुल सीट- 22
बीजेपी- 04
सपा- 08
बसपा- 01
कांग्रेस- 01
आप- 03
निर्दलीय- 05

यह भी पढ़े: यूपी में अब 10 मई तक लॉकडाउन, सभी शर्तें पहले की तरह लागू

मुज़फ्फरनगर
कुल सीट- 43
भाजपा- 13
रालोद- 03
बसपा- 03
सपा- 00
कांग्रेस- 00
असपा- 06
निर्दलीय- 18

बागपत
कुल सीट- 20
भाजपा- 4
सपा- 3
बसपा- 1
कांग्रेस- 0
अन्य- 3
आरएलडी- 9

फिरोजाबाद
कुल सीट- 33
सपा- 17
निर्दलीय- 7
भाजपा- 5
प्रसपा- 2
बसपा- 2
कांग्रेस- 0

रायबरेली
कुल सीट- 52
भाजपा —8
सपा—12
कांग्रेस—9
अन्य— 23

गाजियाबाद 
कुल सीट-14
भाजपा— 2
बसपा–5
सपा — 3
लोकदल –3
निर्दलीय—1

अलीगढ़
कुल सीट– 47
भाजपा— 09
सपा—07
बसपा— 05
कांग्रेस—00
रालोद—04
आज़ाद समाज पार्टी— 01
अन्य—21

यह भी पढ़े: पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश जारी, अब घाट में बादल फटा

अयोध्या
कुल सीट-40
भाजपा—8
सपा—18
बसपा—4
निर्दलीय–10

देवरिया
कुल सीट – 56
भाजपा — 6
सपा — 27
बसपा —3
कांग्रेस — 2
अन्य —18

उन्नाव
कुल सीट- 51
भाजपा—9
सपा—21
बसपा—00
कांग्रेस—00
निर्दलीय— 21

सहारनपुर
कुल 49 सीट
बीएसपी–16
बीजेपी—14
कांग्रेस— 8
सपा— 5
आज़ाद समाज पार्टी—1
निर्दलीय — 4 सीट

आगरा
कुल- 51 सीट
भाजपा— 19
बसपा—17
सपा— 5
रालोद—1
निर्दलीय—09

मुरादाबाद
कुल सीट- 39
भाजपा – 10
सपा – 11
कांग्रेस – 00
बसपा – 12
अन्य -2
निर्दलीय – 4

बिजनौर
कुल सीट-56
भाजपा—8
सपा—20
बसपा—5
रालोद–4
भाकियू—2
कांग्रेस —0
आप – 1
निर्दलीय- 16

हापुड़
कुल सीट— 19
बसपा— 06
सपा —04
राष्ट्रीय लोकदल– 01
बीजेपी— 03
निर्दलीय— 05

लखीमपुर खीरी
कुल सीट -72
सपा -24
बीजेपी-5
बीएसपी-4
कांग्रेस- 2
निर्दलीय —37

वाराणसी
कुल सीट—40
भाजपा— 8
सपा —17
बसपा —3
कांग्रेस -5
आम आदमी पार्टी— 1
अपना दल एस —3
सुभासपा—1
अन्य– 2

चंदौली

कुल सीट- 35
बीजेपी–8
सपा–14
बसपा– 3
भागीदारी मोर्चा—1
समाजवादी जनवादी–1
अन्य—8

लखनऊ
कुल सीट-25
बीजेपी—3
सपा—10
बसपा—5
निर्दलीय—7

कानपुर देहात

कुल सीट-32
बीजेपी—4
सपा— 12
बसपा—7
अन्य–9 सीट

शामली
कुल सीट- 19
बीजेपी— 4
सपा—2
आरएलडी— 5
अन्य—8

हाथरस

कुल सीट-24
बीजेपी–5
सपा– 4
बसपा— 2
RLD—3
अन्य—10

बस्ती
कुल सीट-43
बीजेपी— 09
बसपा– 6
सपा–8
कांग्रेस– 1
सुभासपा —2
भीम आर्मी– 1
अन्य—16 सीट

यह भी पढ़े: जेईई मेन की मई में होने वाली परीक्षा स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

गोरखपुर
कुल सीट— 68
बीजेपी— 20
समाजवादी पार्टी— 20
बसपा—02
कांग्रेस—0
आम आदमी पार्टी— 01
अन्य- 25

कासगंज 
कुल सीट- 23
बीजेपी—05
समाजवादी पार्टी— 11
बीएसपी—04
प्रसपा—0
निर्दलीय— 03

गौतमबुद्ध नगर
कुल सीट –  5
भाजपा —3
सपा — 0
कांग्रेस —0
बसपा — 1
अन्य —1

मिर्ज़ापुर
कुल सीट – 44
भाजपा -5
सपा -11
बसपा -6
कांग्रेस-2
अपना दल एस-4
भारतीय किसान यूनियन-1
महानदल-1
निर्दल-14

अम्बेडकरनगर
कुल सीट – 41
भाजपा – 02
सपा – 09
कांग्रेस -00
बसपा – 07
अन्य -23

इटावा

कुल सीट-24
सपा—20
प्रसपा—20
बसपा—1
भाजपा—1
निर्दलीय—2

यह भी पढ़े: आईसीएमआर की एडवायजरी,पहले से पॉजिटिव रिपोर्ट वालों की न हो दोबारा आरटी-पीसीआर जांच

रामपुर
कुल सीट-34
सपा—11
बीजेपी— 7
बसपा -2
कांग्रेस—2
निर्दलीयों—12

फतेहपुर
कुल सीट—46
भाजपा—8
सपा—5
बसपा—0
कांग्रेस—2
अन्य-4

प्रयागराज
कुल सीट – 84
बीजेपी—15
बीजेपी बागी निर्दलीय— 13
समाजवादी पार्टी—25
कांग्रेस—1
बीएसपी—4
एआईएमआईएम- 1
अपना दल एस- 4
आम आदमी पार्टी- 2

बुलन्दशहर

बीजेपी—10
बीएसपी—10
आरएलडी— 6
सपा— 2
आप—1
निर्दलयी—23

बुन्देलखण्ड
कुल सीट—148
बीजेपी— 44
सपा—34
बीएसपी—31

कांग्रेस,अपना दल, निषाद पार्टी और निर्दलीयों ने 39 सीट पर कब्जा किया है.

यह भी पढ़े: मेक्सिको में बड़ा हादसा, मेट्रो ट्रेन गुजरने के दौरान पुल ढहा, 20 लोगों की मौत

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के नतीजे तो आ गए. लेकिन असली लड़ाई जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शुरू होगी. और तब बड़ी तादाद में या यूं कहें सबसे ज्यादा संख्या में जीत कर आए निर्दलीय और दूसरे छोटे दलों की भूमिका सबसे अहम होगी क्योंकि सभी दल अपना पूरा जोर जरूर लगाएंगे कि,  जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर उनका कब्जा हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here