देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, 37% जिलों में 20% आबादी को लगी वैक्सीन

0
195

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने की एक मात्र उम्मीद बढ़े पैमाने पर वैक्सीनेशन है, लेकिन तीन महीने से चल रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम काफी धीमा है. देश के 726 जिलों में से सिर्फ 37 जिले में ही आबादी के 20 फीसदी हिस्से को वैक्सीन की डोज दी गई है.

यह भी पढ़े: कोरोना केसों में फिर उछाल, देश में 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले, 3,780 मौतें, इन राज्यों में लहर तेज

अधिकतर जिलों में टीकाकरण अभियान रेंग रहा

CoWin ऐप डेटा के मुताबिक, देश के दो जिले पुडुचेरी का माहे और गुजरात का जामनगर, उन जिलों में है, जहां वैक्सीनेशन कार्यक्रम सबसे तेजी से चला है. इन दोनों जिलों में करीब एक तिहाई लोगों को वैक्सीन की डोट लगाई जा चुकी है. देश के अधिकतर जिलों में टीकाकरण अभियान रेंग रहा है.

10 फीसदी से कम आबादी को ही वैक्सीन की डोज दी गई

देश के करीब 58 फीसदी जिलों में 10 फीसदी से कम आबादी को ही वैक्सीन की डोज दी गई है, जबकि 37 फीसदी जिले ऐसे हैं, जहां 10 से 20 फीसदी आबादी को ही टीका लगाया जा सका है. कर्नाटक के बीजापुर और असम के दक्षिण सालमारा में सबसे कम आबादी को टीका लगाया है. यानी दोनों जिले सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाले जिलों की लिस्ट में ऊपर हैं.

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

CoWIN के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों के कई जिलों में अभी तक 10 फीसदी आबादी को भी टीका नहीं लगाया जा सका है. हालांकि, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केरल के अधिकांश जिलों में 10 फीसदी से अधिक आबादी को टीका लगाया जा चुका है.

वैक्सीनेशन अभियान की ट्रैकिंग

DIU ने CoWIN डेटा की मदद से भारत का जिला-वार टीकाकरण कवरेज नक्शा तैयार किया है. यह नक्शा जिलों की आबादी और वहां लगे टीकों के आधार पर बनाया गया है. जिलों की आबादी का आकलन 2020 के लिए वर्ल्डपॉप डेटा पर आधारित है. और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में Geographic Insights Lab के वैज्ञानिकों द्वारा गणना की गई है.

यह भी पढ़े: दीपिका आलिया,अक्षय, गोविंदा समेत कई स्टार कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर भारत

‘आवर वर्ल्ड इन डेटा’ के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना के दो करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका के बाद भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है. कोरोना ने देश में पिछले साल मार्च से अबतक 2.2 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. कोरोना की दूसरी लहर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है.

टीकाकरण अभियान और तेज करने की कोशिश

1 मई से केंद्र सरकार ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है. हालांकि, वैक्सीन की कमी के कारण कई प्रदेशों में अभी टीकाकरण शुरू भी नहीं हो पाया है. सरकार निकट भविष्य में टीकाकरण अभियान को और तेज करने की कोशिश कर रही है

यह भी पढ़े: आईसीएमआर की एडवायजरी,पहले से पॉजिटिव रिपोर्ट वालों की न हो दोबारा आरटी-पीसीआर जांच

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here