कोरोना केसों में फिर उछाल, देश में 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले, 3,780 मौतें, इन राज्यों में लहर तेज

0
267

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के भयावह मामले सामने आ रहे है.  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 3,780 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक भी हुए हैं.

दूसरी लहर से 15 राज्यों में हालत गंभीर

भारत में जानलेवा कोरोना का कहर तेज रफ्तार में जारी है. देश के करीब 15 राज्यों में हालत गंभीर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 34,87,229 है. वहीं, इस महामारी से अभी तक 2.26 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए केस सामने आए हैं. 65,934 लोग डिस्चार्ज हुए और 891 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

एक्टिव केस: 6,41,910
कुल मृत्यु: 71,742

कर्नाटक में 44,631 नए केस

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,631 नए केस सामने आए हैं.  24,714 लोग डिस्चार्ज हुए और 292 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

कुल केस: 16,90,934
कुल मृत्यु: 16,538
एक्टिव केस: 4,64,363
कुल डिस्चार्ज: 12,10,013

यह भी पढ़े: दीपिका आलिया,अक्षय, गोविंदा समेत कई स्टार कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में

यूपी में कोरोना से तबाही

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

एक्टिव केस: 2,72,568
कुल केस: 13,68,183
कुल मृत्यु:  13,798

तमिलनाडु में 21 हजार से ज्यादा नए मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,228 नए केस सामने आए हैं. 19,112 लोग डिस्चार्ज हुए और 144 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

कुल केस: 12,49,292
कुल डिस्चार्ज: 11,09,450
एक्टिव केस: 1,25,230
कुल मृत्यु: 14,612

आंध्र में 12 लाख के करीब केस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,034 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 82 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,84,028 है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8,289 है.

यह भी पढ़े: बेअन्दाज कंगना का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद, फैशन के कॉन्ट्रैक्ट्स भी रद्द

दिल्ली में करीब 20 हजार नए केस

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 19,953 नए केस सामने आए और इस दौरान 338 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख के पार जा चुकी है. हालांकि, इनमें से 11 लाख ठीक हो चुके हैं.

राजस्थान 17 हजार के करीब नए केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,974 नए ​​केस सामने आए हैं. 14,146 लोग डिस्चार्ज हुए और 154 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

कुल केस: 6,68,221
एक्टिव केस: 1,97,045
कुल डिस्चार्ज: 4,66,310
कुल मृत्यु: 4,866

हरियाणा में 15 हजार से ज्यादा नए केस

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,786 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान यहां 11,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 153 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

कुल केस: 5,43,559
कुल डिस्चार्ज: 4,29,950
कुल मृत्यु: 4,779
एक्टिव केस: 1,08,830

यह भी पढ़े: आईसीएमआर की एडवायजरी,पहले से पॉजिटिव रिपोर्ट वालों की न हो दोबारा आरटी-पीसीआर जांच

बिहार में कोरोना के 14794 नए केस

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2926 हो गई. जबकि पिछले 24 घंटे में 14,794 नए केस सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 523841 हो गई है. बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 110430 है.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,050 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 12,121 लोग डिस्चार्ज हुए और 131 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

कुल केस: 6,20,472
कुल डिस्चार्ज: 4,64,396
एक्टिव केस: 1,48,297
कुल मृत्यु: 7,779

एमपी में 12 हजार से ज्यादा नए केस

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,236 नए केस सामने आए हैं. 11,249 लोग डिस्चार्ज हुए और 98 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

कुल केस: 6,12,666
कुल मृत्यु: 6,003
एक्टिव केस: 86,639

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, एक दिन में 7028 नए केस 85 औऱ मरे

बंगाल में कोरोना ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 107 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 11,744 हो गई है. साथ ही कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 8,98,533 हो गई. पिछले 24 घंटे में 16,547 लोग बीमारी से ठीक हुए. राज्य में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,20,946 है.

पंजाब में 173 की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,601 नए केस सामने आए हैं. 6,115 लोग डिस्चार्ज हुए और 173 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

एक्टिव केस: 61,935
कुल डिस्चार्ज: 3,27,976
कुल मृत्यु: 9,645

यह भी पढ़े: पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश जारी, अब घाट में बादल फटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here