उत्तराखंड में दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, एक दिन में 7028 नए केस 85 औऱ मरे

0
224

 लीडर देहरादून।

उत्तराखंड में मंगलवार चार मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7028 नए कोरोना के संक्रमित मिले। ये अब तक का प्रदेश में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। यह हाल तब है जब सैंपलिंग ठीक से नहीं हो रही है । ये बताता है कि पोजिविटी रेट बढ़ रहा है। इससे पहले 28 अप्रैल को सर्वाधिक 6954 नए संक्रमित मिले थे। प्रदेश के अस्पतालों में 85 लोगों की कोरोना से मौत हुई। ये श्मशानों का आंकड़े से बहुत ही कम है। इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। वहीं, मंगलवार को 56627 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।


पिछले दस दिन में 55000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।मंगलवार को 229 केंद्र में 25403 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। टीके उपलब्ध ही नहीं है इसलिए ये संख्या कम है। पहले हर दिन रोजाना तीस से चालीस हजार लोगों को टीके लगाए जा रहे थे। एक दिन तो ये आंकड़ा एक लाख के पार भी पहुंचा था। प्रदेश के कई शहरों में छह मई तक कर्फ्यू है। साथ ही प्रदेश भर में 279 कंटेनमेंट जोन हैं।
उत्तराखंड में अब कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई। मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 204051 हो गई। इनमें से 140184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक उत्तराखंड में कुल 3015 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। यही नहीं, मंगलवार को कुल 45213 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में
मंगलवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 2789 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 833, नैनीताल में 819, हरिद्वार में 657, पौड़ी गढ़वाल में 513, पिथौरागढ़ मे 231, बागेश्वर में 215, टिहरी गढ़वाल में 200, अल्मोड़ा में 170, चंपावत में 163, उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150, रुद्रप्रयाग में 135 नए संक्रमित मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here