UP elections: गोरखपुर शहर से सीएम योगी ने भरा नामांकन, अमित शाह बोले- इतिहास एक बार फिर दोहराएगी भाजपा

0
326

द लीडर। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से नामांकन दाखिल कर दिया है. योगी गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, गठबंधन साथी संजय निषाद और स्थानीय सांसद भी मौजूद रहे.

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नामांकन से पहले आज गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने यूपी में एक बार फिर बीजेपी के लिए 300 पार की हुंकार भरी. अमित शाह ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव से पहले ‘मुस्लिम विवि’ का मुद्दा बना सुर्खियां, हरीश रावत क्यों हैं BJP के निशाने पर ?

 

 

नामांकन करते सीएम योगी, अमित शाह भी मौजूद

अमित शाह ने कहा कि, 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है. आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है.

भाजपा फिर से 300 के पार सीटें जीतेगी

विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं.


यह भी पढ़ें:  मुस्लिम रहनुमाओं के बहकाने से क़ौम को कुछ हासिल नहीं हुआ-RSS नेता इंद्रेश कुमा

अमित शाह ने आगे कहा, ‘2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नीवं डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बना. मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हुए हैं वो भी एकत्र हो जाओ और कर लो दो दो हाथ, हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे. मोदी जी के नेतृत्व में फिर से 65 सीटें आई.’

अमित शाह ने बताई GORAKHPUR की फुल फॉर्म

अमित शाह ने GORAKHPUR की फुल फॉर्म बताई. उन्होंने कहा कि उनको यह किसी ने वॉट्सऐप किया है. इसमें –

G से गंगा एक्सप्रेसवे
O ऑर्गेनिक खेती
R से रोड
A से एम्स
KH से खाद का कारखाना
PU से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने का काम किया है.

फिलहाल कांग्रेस, सपा-RLD ने यह बात का ऐलान नहीं किया है कि वह सीएम योगी के सामने किसे उम्मीदवार बनाएंगी. वहीं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की

वहीं सीएम योगी ने भी नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. और जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने याद दिलाया कि, कैसे 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की भविष्यवाणियों को चित कर 64 सीटें अपने नाम की. उन्होंने कहा कि, बिना किसी भेदभाव के विकास परियोजनाएँ आगे बढ़ीं, जो ‘डबल इंजन’ की सरकार के कारण ही हो पाया.

1989 से ही ये भाजपा का गढ़ रहा है गोरखपुर

उन्होंने बताया कि, पिछले 5 वर्षों में सरकार और संगठन में बिना किसी भेदभाव के हर किसी की आस्था का सम्मान किया है और सुरक्षा की गारंटी दी है. गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक भी किया. गोरखपुर सदर की सीट पर पिछले 33 वर्षों से भाजपा ही जीतती आ रही है. 1989 से ही ये भाजपा का गढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें:  सीरिया में ‘चूका’ अमेरिकी निशाना, ‘जिहादी’ की जगह मरे 6 बच्चों समेत 13 लोग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here