सीरिया में ‘चूका’ अमेरिकी निशाना, ‘जिहादी’ की जगह मरे 6 बच्चों समेत 13 लोग

0
349

बीते कई दशकों से अमेरिकी सेना जिस भी देश में गई है, वहां उसके ‘अचूक’ घातक हथियारों का निशाना अक्सर ‘चूक’ गया और इस वजह से हजारों लोग मारे जा चुके हैं। निशाना चूकने ऐसी ही घटना ने पिछले दिनों अफगानिस्तान में कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया, जब अफगानिस्तान से विदाई के बाद अमेरिका ने कथित आतंकियों को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया था। (US Target In Syria)

अमेरिका की स्पेशल फोर्स का गुरुवार को सीरिया में निशाना चूक गया। आतंकवाद निरोधी अभियान के तहत छापेमारी में एक अलकायदा से जुड़े आतंकी को निशाना बनाया, लेकिन मारे गए 13 लोग, जिसमें छह बच्चे और चार महिलाएं भी थीं। इस कार्रवाई के बाद पेंटागन ने कहा कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में किया गया छापा सफल रहा।

सीरियाई बचावकर्मियों ने कहा कि अमेरिकी दस्ते की छापेमारी तुर्की सीमा के पास अतमेह इलाके में एक घर को निशाना बनाकर की गई।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी मध्य कमान के नियंत्रण में अमेरिकी विशेष अभियान बलों ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। यह मिशन सफल रहा।”

“कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ। इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध होते ही सार्वजिनक की जाएगी।”

जिसको लक्ष्य बनाकर कार्रवाई की गई, उसकी पहचान नहीं हुई है। (US Target In Syria)

पश्चिमी मीडिया के मुताबिक, अल कायदा से जुड़े कई जिहादी समूह उत्तर-पश्चिमी सीरिया में सक्रिय हैं, जो दशक भर से सीरियाई युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद से लड़ने वाले विद्रोहियों का अंतिम प्रमुख गढ़ है। इस्लामिक स्टेट के नेता भी इस इलाके में छिपे हुए हैं।

खबरों के अनुसार, यह तय था कि किसी जिहादी को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन यह तय नहीं था कि निशाना है कौन।

स्थानीय लोगों ने कहा, आधी रात के आसपास शुरू हुई छापेमारी के दौरान हेलीकॉप्टर उतरे और भीषण गोलाबारी और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी बलों ने महिलाओं और बच्चों को क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी देने के लिए लाउड स्पीकर से ऐलान किया।

एक निवासी द्वारा बनाए गए और रॉयटर्स द्वारा देखे गए एक वीडियो में दो बेजान बच्चों और एक व्यक्ति के शव एक इमारत के मलबे में दिखाई दिए। (US Target In Syria)

पास में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने रायटर्स से कहा कि उसने घटनास्थल पर कई शव देखे, हर जगह खून था। उसने यह भी कहा कि अमेरिकी हेलीकॉप्टरों में से एक खराब भी हो गया था।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक विद्रोही ने कहा कि छापेमारी का जो भी निशाना था, वह उस समय अपने परिवार के साथ था। (US Target In Syria)

घटनास्थल से हेलीकॉप्टरों के जाने पर छापेमारी समाप्त हो गई, लेकिन टोही विमान अभी भी इस इलाके में मंडरा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: इस गोली को नाम मिला है ‘जिहादी ड्रग्स’ का नाम, सीरिया हो बदनाम


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here