द लीडर। यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान के एक दिन पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी। इसके बाद पैसे बांटने के आरोप में बेटे आशोक मौर्य को हिरासत में ले लिया गया था।
स्वामी प्रसाद को नोटिस जारी
अब फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस मिल गया है। रिटर्निंग अफसर (आरओ) अतुल कुमार ने बिना इजाजत रोड शो निकालने पर स्वामी प्रसाद को नोटिस जारी करते हुए 72 घंटे में जवाब मांगा है।
प्रशासन का कहना है कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुशीनगर जिला प्रशासन के अनुसार मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : लाडले अलंद दरगाह पर मंत्री की शुद्धिकरण पूजा से गुलबर्गा में सांप्रदायिक तनाव
चुनाव प्रेक्षक को सभी तथ्यों और प्रत्याशी को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी गई है। प्रत्याशी का जवाब मिलने और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
योगी सरकार पर साजिश करने का आरोप
उधर, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र को कुचलने और उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, उनके बेटे अशोक मौर्य को अनावश्यक रूप से थाने में बिठाकर मानसिक तौर पर उत्पीड़ित किया गया। यह सब उनका चुनाव प्रभावित करने के मकसद से किया गया। स्वामी प्रसाद ने कहा कि गांव में भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप सत्ता पक्ष की साजिश है।
मारपीट के बाद संघमित्रा पर दर्ज हुई थी एफआईआर
फाजिलनगर में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि मंगलवार को भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे।
यह भी पढ़ें: रूस और यूक्रेन के जंग जारी : खारकीव पर कब्जा, अब तक 752 की मौत, भारत ने रेस्क्यू किये अपने 17 हजार नागरिक
बवाल होने के बाद भाजपा सांसद संघमित्रा खुलकर अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आ गई थीं। उन्होंने लोगों से स्वामी प्रसाद को वोट देने की अपील भी की थी। इस मामले में देर रात संघमित्रा समेत दो दर्जन लोगों के खिलापु मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
बेटे को थाने में बिठाया गया
उधर, बुधवार की रात फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में रुपये बांटने की आरोप में एसडीएम व सीओ तमकुही राज ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पकड़कर विशुनपुरा थाने में बैठा दिया। उधर स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अशोक की गिरफ्तारी की सूचना वायरल कर दी।
हालांकि डीएम एस राजलिंगम ने गिरफ्तारी से इनकार किया है। डीएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी लोग फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं और मतदाताओं को प्रलोभन देने के रुपये बांट रहे हैं।
उन्होंने एसडीएम व सीओ को जांच के लिए भेजा। देर शाम जब एसडीएम व सीओ विशुनपुरा पुलिस के साथ दुदही टैक्सी स्टैंड पर नंद किशोर कुशवाहा के यहां पहुंचे तो वहां अशोक मौर्य मिले। उनके पास मतदाता सूची थी। उनसे पूछा गया कि वह बाहरी व्यक्ति हैं, यहां क्या कर रहे हैं तो वह संतोषजनक कारण नहीं बता सके। पुलिस ने उन्हें थाने पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: UP Election Live: छठे चरण में यूपी की 57 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 36.33 % वोटिंग