UP Election: दूसरे चरण में 25 फीसदी प्रत्याशी हैं करोड़पति और 19 फीसदी पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले ?

0
253

द लीडर। उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो गया है. वहीं अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी यानी सोमवार को होगा. दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड की सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण के लिए कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं.

113 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

वहीं दूसरे चरण की वोटिंग से पहले एडीआर ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दूसरे चरण के प्रत्याशियों के बारे में बताया गया है कि, 147 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि, दूसरे चरण में 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 586 प्रत्याशियों में से 147 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 113 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हिजाब को लेकर भारी बवाल : मामले पर दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- वक्त आने पर करेंगे सुनवाई

 

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव लड़ रहे 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के हलफनामों का अध्ययन किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, 584 उम्मीदवारों में से 147 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 113 (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित

  • समाजवादी पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 35 ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए
  • कांग्रेस के 54 में से 23 उम्मीदवारों ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए
  • बहुजन समाज पार्टी के 55 उम्मीदवारों में से 20 ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए
  • भारतीय जनता पार्टी के 53 में से 18 ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए
  • राष्ट्रीय लोक दल के तीन में से एक ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए
  • आम आदमी पार्टी के 49 में से सात ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए

सभी पार्टियों के इतने नेताओं पर गंभीर आपराधिक मामले

इसके अलावा, सपा के 25, कांग्रेस के 16, बसपा के 15 और बीजेपी के 11 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. रालोद के एक और आप के छह ने भी हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

18 उम्मीदवारों ने ‘हत्या के प्रयास’ से संबंधित मामले बताए

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, कम से कम छह उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं और एक प्रत्याशी ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा 302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. कुल 18 उम्मीदवारों ने ‘हत्या के प्रयास’ (आईपीसी की धारा 307) से संबंधित मामले बताए हैं.


यह भी पढ़ें:  UP Elections 2022 Voting : यूपी चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर हुआ मतदान, 58.25 फीसदी हुई वोटिंग

 

586 उम्मीदवारों में से 260 करोड़पति

50 प्रतिशत से अधिक सीटें, 55 में से 29, रेड-अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां तीन या अधिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. कुल उम्मीदवारों में से केवल 69, महिलाएं हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, 586 उम्मीदवारों में से 260 करोड़पति हैं.

प्रमुख दलों में बीजेपी के 52, सपा के 48, बसपा के 46 और रालोद के दो उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा कांग्रेस के 31 और आप के 16 उम्मीदवारों ने हलफनामे में एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बताई है.

इन 9 जिलों में सोमवार को मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड की सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण के लिए कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर जनता अपने वोट का इस्तेमाल करेगी.

इन सीटों पर पड़ेंगे वोट

दूसरे चरण में बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबादनगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौली (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित) एस, शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक सु., नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी सु., बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, और ददरौल शामिल हैं.

इन 55 सीटों पर पहले दौर की तुलना में कड़ी टक्कर

सत्तारूढ़ भाजपा को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान की 55 सीटों पर पहले दौर की तुलना में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस क्षेत्र में मुसलमानों की अधिक संख्या है. एक तो किसान आंदोलन के नाते इस क्षेत्र के किसान पहले से ही भाजपा से नाराज चल रहे हैं वहीं मुस्लिमों के दो बड़े संप्रदाय बरेलवी और देवबन्दी के प्रभाव वाले दो बड़े जिले-बरेली और सहारनपुर इसी क्षेत्र में आते हैं.

इस क्षेत्र में मुस्लिम, जाट और दलित मतदाताओं के गठबंधन का फार्मूला सफल रहा है. इस बार समाजवादी पार्टी ने इस क्षेत्र की जातीय संरचना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ महान दल से भी गठबंधन किया है. आरएलडी की जहां जाट वोटों पर पकड़ मानी जा सकती है तो वहीं केशव देव मौर्य के महान दल का प्रभाव रोहिलखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौर्या, शाक्य, कोइरी, और सैनी के बीच माना जा सकता है.


यह भी पढ़ें:  मुस्लिम महिलाओं का ज़िक्र कर रैली में PM मोदी बोले- कुछ लोग महिलाओं को बरगलाने का काम कर रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here