मुस्लिम महिलाओं का ज़िक्र कर रैली में PM मोदी बोले- कुछ लोग महिलाओं को बरगलाने का काम कर रहे

0
356

द लीडर | यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग महिलाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी मजलूमों के साथ है. सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हर उस इंसान के साथ है जिसे न्याय नहीं मिला है. हिजाब पर मचे घमासान के बीच पीएम मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी दल मुस्लिम बहनों को पिछड़ेपन में धकेलने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़े –RSS की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की लड़की का किया समर्थन, ‘पर्दा’ को भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया


‘मुस्लिम बहनों को पीछे खींचने की कोशिश’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को जब मुस्लिम महिलाओं का सपोर्ट मिलने लगा तो वोटों के ठेकेदार बेचैन हो गए. जब उनकी बेटियां मोदी-मोदी के नारे लगाती हैं तो वह फिर से मुस्लिम बहनों को पीछे खींचने की कोशिश में जुट गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं, जिससे इन बहन बेटियों का जीवन हमेशा पिछड़ा रहे. पीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर एक मजलूम और हर मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है.

‘बिजली के वादे कर यूपी को अंधेरे में रखा’

सहारनपुर में पीएम मोदी ने परिवारवाद वाली पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दल राज्य की जनता से झूठे वादे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दल बड़े वादे कर रहे हैं वह पूरी तरह से खोखले हैं. इस तरह के दल खाली और जैर जिम्मेदार हैं. पीएम मोदी ने सपा पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि ये दल अब बिजली के वादे कर रहे हैं, इन्हीं दलों ने यूपी को अंधेरे में रखा और सिर्फ अपने जिलों में उजाला किया.

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी की तारीफ में, मुस्लिम बहनों के बयान, उनके वीडियो देखकर इन ठेकेदारों को लगा इन बेटियों को रोकना होगा. ये मोदी की तरफ चली जाएगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा. इसलिए मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए. उनके विकास की आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं.”

दंगाइयों को गले लगा लिया

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे, वो इस विधानसभा चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं. अब उनके साथ खड़े हो गए हैं. अखिलेश यादव और सपा का नाम लिए बिना कहा कि सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगार को अब इन माफियावादियों ने चुनाव में अपना साथी बना लिया है. ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है. पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है. हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं.

पीएम मोदी ने मांगी माफी

पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि आज प्रथम चरण का मतदान जो चल रहा है, वहां के मतदाताओं से क्षमा चाहता हूं. मेरा ये फर्ज बनता था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं. लेकिन नहीं पाया. वर्चुअल रूप से ही उनसे मिल पाया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थी. उन्होंने कहा कि साथ दूसरे चरण के मतदाताओं के आशीर्वाद के साथ आज चुनाव अभियान का आरंभ कर रहा हूं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here