राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है… एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का

0
369

द लीडर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का।

राहुल गांधी ने कहा कि, मोदी बोलते हैं 70 साल में कुछ नहीं सड़कें जादू से बनी क्या। कौन सी हुआ। ये दुनिया में रहते हैं मोदी। कोरोना आया लाइट जलवाई, ताली बजवाई। राहुल बोले चार लाख युवाओं को उत्तराखंड में रोजगार देंगे। प्रदेश में 500 का गैस सिलिंडर मिलेगा। न्याय योजना लाए हैं। पांच लाख परिवारों को हमारी पार्टी 40 हजार की धनराशि देगी।

हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि, उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले, क्योंकि वे भ्रष्टाचार में संलिप्त थे। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए।


यह भी पढ़ें: UP Elections Voting Live Updates: 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, कई जगहों पर EVM खराब, अब तक इतने प्रतिशत वोटिंग

 

राहुल गांधी ने किसानों से पूछा कि, मोदी सरकार ने क्या मदद की। तीन कानून लाए। राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, उनका घमंड देख कर हंसी आती है।

कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, की जरूरत थी तब सरकार कहां थी ?

राहुल ने कहा कि, कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, आक्सीजन की जरूरत थी, सरकार कहां थी। यह काम सरकार का था, पर हमने किया। अब सरकार बोलती है कि ऐसा क्यों किया। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ को गरीबी से निकाला। मोदी सरकार ने फिर इन्हें गरीबी में धकेला।

राहुल ने कहा कोरोना आया, मोदी बोले थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ, ये मोदी कि सच्चाई है। राहुल बोले, नोटबंदी में कोई अरबपति लाइन में लगा क्या। कालाधन बंद हो गया क्या। जीएसटी लागू कर काम धंधे ठप किए। युवा बेरोजगार हो गए।

मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया

राहुल गांधी ने कहा, मुझ पर ईडी का दबाव नहीं चलता, में दबाव में नही आता। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया। राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए देश मे जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई है। नरेन्द्र मोदी उस पर नहीं बोलते।

राहुल गांधी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के बाद जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी के स्टार प्रचारक व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शुक्रवार को हल्द्वानी व जसपुर में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।


यह भी पढ़ें:  RSS की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की लड़की का किया समर्थन, ‘पर्दा’ को भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here