UP Elections 2022 Voting : यूपी चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर हुआ मतदान, 58.25 फीसदी हुई वोटिंग

0
648

UP Chunav 2022 Phase-1 Voting : आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.

06: 58 PM
58.25 फीसदी मतदान हुआ

शाम 6 बजे तक 58 विधानसभा सीटों पर 58.25 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ. यहां 65.3% मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में हुई. यहां 38% मतदान हुआ.

5:50 PM
मतदान का वीडियो वायरल, एजेंट गिरफ्तार

आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आंवलखेड़ा में एक बूथ पर भाजपा के एजेंट अजय कुमार ने मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी पर पुलिस ने एजेंट ने गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो 26 सेकंड का है। इसमें एक युवक ईवीएम का बटन दबाने पर दिखाई देने वाली पर्ची का इंतजार कर रहा है। दोनों अंगुलियों से विक्ट्री का निशान बनाकर दिखा रहा है। थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह ने बताया कि आंवलखेड़ा के बूथ नंबर 381 पर एजेंट अजय कुमार वीडियो बना रहा था। एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

05:45 PM
यूपी चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 57.79% मतदान हुआ

आगरा- 56.61
अलीगढ़- 57.25
बागपत- 61.35
बुलंदशहर- 60.52
गौतमबुधनगर- 54.77
गाजियाबाद- 54.77
हापुड़ – 60.50
मथुरा- 58.51
मेरठ- 58.52
मुजफ्फरनगर- 62.14
शामली- 61.78 मतदान हुआ

05:40 PM
आगरा में पांच बजे तक 56 फीसद से ज्यादा मतदान

एत्मादपुर- 60 फीसद
आगरा छावनी- 54 फीसद
आगरा दक्षिण- 55.1 फीसद
आगरा उत्तर- 53 फीसद
आगरा ग्रामीण- 55 फीसद
फतेहपुर सीकरी- 61 फीसद
खेरागढ़- 59.9 फीसद
फतेहाबाद- 54.7 फीसद
बाह- 54.9 फीसद
कुल- 56.4 फीसद

05:37 PM

शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 57.25 फीसदी हुआ मतदान।

खैर – 57.8 फीसदी
बरौली – 58.68 फीसदी
अतरौली – 57.2 फीसदी
छर्रा – 56.3 फीसदी
कोल – 58 फीसदी
अलीगढ़ – 56.8 फीसदी
इगलास – 56 फीसदी

05:36 PM
हापुड़ में शाम पांच बजे तक 60.53 प्रतिशत मतदान

धौलाना- 61.5 फीसदी
हापुड़- 59 फीसदी
गढ़ मुक्तेश्वर- 61 फीसदी

5:35 PM
मथुरा में शाम पांच बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

विधानसभा छाता- 60.80 फीसदी
विधानसभा मांट- 57.80 फीसदी
विधानसभा गोवर्धन- 63.98 फीसदी
विधानसभा मथुरा- 52.75 फीसदी
विधानसभा बल्देव- 57.20 फीसदी
कुल मतदान प्रतिशत- 58.12 फीसदी

5:34 PM
UP चुनाव: गाजियाबाद में विधानसभा वाइज शाम 5 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान

लोनी- 57.60 प्रतिशत
मुरादनगर- 57.30 प्रतिशत
साहिबाबाद- 45.00 प्रतिशत
गाजियाबाद- 50.40 प्रतिशत
मोदीनगर- 63.53 प्रतिशत
धौलाना- (आंशिक)- 58 प्रतिशत

कुल मतदान- 55.31 प्रतिशत

5:26 PM
UP चुनाव: गौतमबुद्ध नगर जिले की 3 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.48 फीसदी मतदान

नोएडा- 48 फीसदी मतदान
दादरी- 56 फीसदी मतदान
जेवर- 60.3 फीसदी मतदान

जिले में कुल वोटिंग प्रतिशत- 53.48

05:07 PM
निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस मुस्तैद

नोएडा के सेक्टर-11 स्थित झुंडपुरा सामुदायिक केंद्र पर बूथ के पास खड़े लोगों को पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देकर दूर रहने की अपील की। मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी या रुकावट न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

05:01 PM
गाजियाबाद में कई मतदान केंद्रों पर शिकायतें मिल रही हैं कि मतदाता के वोट डालने से पहले ही उसका वोट पड़ चुका है। ऐसा ही एक मामला गोविंदपुरम के महर्षि स्कूल में सामने आया है।

04:53 PM
नोएडा के सेक्टर-11 में लोग उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए जब एक मतदाता सीएम योगी की वेशभूषा में वोट डालने पहुंचा।

03:48 PM
चुनाव आयोग:- दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

कुल प्रतिशतः 48.24%

1. आगरा:- 47.53 %

2. अलीगण:- 45.89%

3. बागपत:- 50.21%

4. बुलंदशहर:- 50.81%

5. गौतम बुध्द नगर:- 48.29%

6. गाजियाबाद:- 44.88%

7. हापुर:- 51.67%

8. मथुरा:- 49.17%

9. मेरठ:- 47.86%

10. मुजफ्फरनगर:- 52.23%

11. शामली:- 53.13%

03:28 PM
मथुरा में दोपहर तीन बजे 48.91

विधानसभा छाता: 49.05
विधानसभा मांट: 49.50
विधानसभा गोवर्धन: 52.90
विधानसभा मथुरा: 45.30
विधानसभा बल्देव: 49.10
कुल मतदान प्रतिशत: 48.91

3:27 PM
UP चुनाव: गौतमबुद्ध नगर के तीन विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक 47.25% वोटिंग

नोएडा- 43%
दादरी- 49%
जेवर- 53%
कुल- 47.25%

2:52 PM
आगरा की बाह सीट पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट- सपा

सपा ने ट्वीट किया, आगरा की बाह विधानसभा-94 में बूथ जैदपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान ले और सुचारू-निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.

01:58 PM
EVM मशीनों को ठीक कर दिया गया है- आगरा डीएम

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं. EVM मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी, जिन्हें ठीक कर दिया गया है. पुलिस की टीमें सभी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं. सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है.

01:45 PM
इन जिलों में एक बजे तक इतने प्रतिशत मतदान

01:40 PM

1:00 बजे तक 35.92% मतदान

81 विधानसभा छाता: 39.85
82 विधानसभा मांट: 38.10
83 विधानसभा गोवर्धन: 38.12
84 विधानसभा मथुरा: 30.55
85 विधानसभा बल्देव: 34.70
कुल मतदान: 35.92%

1: 15 PM: जनपद मेरठ की सातों विधानसभाओं का अपराहन 1:00 बजे का मतदान प्रतिशत 34% है.

12:58 PM
सपा के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट किया, अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है. अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर EVM को दोष देना शुरू हो गया है!

12: 43 PM: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, ‘EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं, लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं!!

12:39 PM
सपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत

सपा ने पहले चरण के मतदान के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. इतना ही नहीं सपा ने आरोप लगाया कि, मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि “आपका मतदान हो चुका है.

इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया कि आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं. सपा ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें.

12:00 PM
सपा ने बीजेपी उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप

 

11:57 AM

किसान नेता राकेश टिकैत अपनी पत्नी, बहू और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे

11:55 AM
वोट देने पहुंची 105 साल की महिला

प्रथम चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची. उन्होंने बताया, “मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है.”

 

11:49 AM
घर परिवार के साथ विधानसभा भी संभाल सकती हूं- अर्चना गौतम

मेरठ के हस्तिनापर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर अपनी गाड़ियों पर पार्टी के झंडे लगाकर फ़ील्ड में घूमने का आरोप लगाया है. अर्चना गौतम ने कहा है कि ये मेरा पहला चुनाव है, इसलिए नर्वस हूं, लेकिन यक़ीन है कि लड़की हूं तो लड़ सकती हूं. महिला होने के नाते घर परिवार के साथ विधानसभा भी संभाल सकती हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को गरीब समझा है. आटा चावल देकर ज़िम्मेदारियों से मुक्त समझती है.

11:37 AM
बीजेपी ने साधा जयंत चौधरी पर निशाना

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है. जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?

11:24 AM

यूपी की 58 सीटों पर 11 बजे तक 20.03% हुआ मतदान

आगरा में 20.30 %
अलीगढ़ 17.91%
बागपत 22.30%
बुलंदशहर 21.62%
गौतम बुद्ध नगर 19.23%
गाजियाबाद 18.24%
हापुर 22.80%
मथुरा 20.73%
मेरठ 18.54 %
मुजफ्फरनगर 22.65%
शामली 22.83%

 

11:20 AM
कैराना में कई बूथों पर EVM खराब

कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब हुई है. प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं.

11:16 AM
चुनाव आयोग ने कहा- कुछ जगहों पर EVM खराब हुई थीं

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है.

11:13 AM
बुलंदशहर में 11:00 बजे तक 21.62% हुआ मतदान

बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 21.62% मतदान हुआ.

10:28 AM
न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने- अखिलेश

10:26 AM
योगी के बयान पर कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने पलटवार किया है. नादिर हुसैन ने कहा है कि योगी आप डरा धमकाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. अब उनकी यह रणनीति काम नहीं आएगी और रही बात केरल की तो केरल में सबसे ज्यादा साक्षरतादर है. सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है.

10:09 AM
जयंत चौधरी के वोट ना डालने पर बीजेपी ने साधा निशाना

जयंत चौधरी के वोट ना डालने पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उनपर निशाना साधा है. राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि जयंत का वोट ना डालना निराशाजनक है. इसका मतलब जयंत ने हार स्वीकार ली है.वो जो कहते हैं, उस पर अमल नहीं करते. जनता से वोट की अपील,लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा उनके लिए प्रचार महत्वपूर्ण है.

9:59 AM
कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट. कल्याण सिंह का पिछले साल 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था.

9:55 AM
एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला

9:53 AM
समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाए

वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना के पोलिंग बूथ्स से मतदाता धमकाकर लौटाए जा रहे हैं. वहीं, सपा ने आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया है. सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि है कि कृपया संज्ञान संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें.

9:51 AM
चुनाव आयोग ने कहा- शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक औसत 7.93% वोट डाले गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है. न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है.

9:45 AM

11 जिलों की 58 सीटों पर 9 बजे तक 7.93% मतदान

  • आगरा में 9 बजे तक 7.53 फीसदी मतदान
  • अलीगढ़ में 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान
  • बागपत में 9 बजे तक 8.93 फीसदी मतदान
  • बुलंदशहर में 9 बजे तक 7.51 फीसदी मतदान
  • नोएडा में 9 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान
  • गाजियाबाद में 9 बजे तक 7.37 फीसदी मतदान
  • हापुड़ में 9 बजे तक 8.20 फीसदी मतदान
  • मथुरा में 9 बजे तक 8.30 फीसदी मतदान
  • मेरठ में 9 बजे तक 8.44 फीसदी मतदान
  • मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 7.50 फीसदी मतदान
  • शामली में 9 बजे तक 7.70 फीसदी मतदान

9:41 AM
2 घंटों में करीब 8 फीसदी हुआ मतदान

शुरुआती 2 घंटों में करीब 8 फीसदी मतदान हुआ है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक शुरुआती 2 घंटों में सबसे ज्यादा करीब 9 फीसदी मतदान बागपत में हुआ. सबसे कम मतदान गाजियाबाद में करीब 7 फीसदी हुआ.

09:29 AM
गौतम बुद्ध नगर विधानसभा

सुबह 9 बजे तक गौतम बुद्ध नगर विधानसभा में 8.7 % मतदान हुआ.
नोएडा विधानसभा सीट- 7%
दादरी –  8.5 %
जेवर – 9.5%

09:26 AM
विधानसभावार मतदान प्रतिशत

मेरठ सिटी- 9%
कैंट – 6%
दक्षिण- 8%
किठौर- 9%
सिवाल- 9%
सरधना- 9%
हस्तिनापुर- 10%
कुल- 9 % मतदान हुआ है.

9:05 AM
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने डाला वोट

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने साढ़े 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है.

9:02 AM
बागपत में लंबी लंबी लाइनों में लगकर लोग डाल रहे वोट

बागपत में मतदाताओं का जोश हाई है. यहां के जैन इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे. यहां लोग लंबी लंबी लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं.

8:58 AM
सपा का आरोप- कैराना में गरीब वोटरों को लाइनों से हटाकर वापस भेजा जा रहा

08:49 AM
कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया
शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया है कि ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

8:38 AM
सपा ने मेरठ में लगाए वोटिंग शुरू न करने के आरोप

उधर, सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया, मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं.

8:25 AM
शामली में खराब ईवीएम बदली गईं

शामली DM जसजीत कौर ने कहा, जिले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

8:02 AM
घने कोहरे और ठंड में भी वोटरों का उत्साह कम नहीं, बोले- पहले मतदान, फिर खानपान

यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. घने कोहरे और ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे पहले मतदान करेंगे, बाद में जलपान करेंगे.

7:40 AM

राजनाथ, नड्डा और मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.

जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है.  मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!

7: 37 AM

योगी बोले-  आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण

सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…

07:36 AM
सुबह से ही दिखने लगी लंबी-लंबी कतारें
हापुड़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. यहां पोलिंग बूथ में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. ये चुनाव कोविड नियमों का पालन करते हुए कराए जा रहे हैं.

7:35 AM
मुजफ्फरनगर : पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब

यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. हालांकि, कहीं कहीं ईवीएम खराब की शिकायतें सामने आई हैं. मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM खराब मिली है. इसके चलते अभी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.

7:09 AM
11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू

यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

अलीगढ़ में 60 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 7 विधानसभा सीटों के 60 प्रत्याशियों क़िस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. अलीगढ़ में 27 लाख 65 हजार मतदाता प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here