UP Election : कांग्रेस ने जारी की नौवीं लिस्ट, गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय बनीं उम्मीदवार

0
333

द लीडर। आज पहले चरण का मतदान उत्तर प्रदेश में हो रहा है. वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी है. कांग्रेस ने इस सूची में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कुल 33 टिकट में से 15 प्रत्याशी महिलाएं हैं.

गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय बनीं उम्मीदवार

कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ महिला प्रत्याशी उतारा है. पार्टी ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दूबे और दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.


यह भी पढ़ें: UP Elections Voting Live Updates: 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, कई जगहों पर EVM खराब, 1 बजे तक 35.03 प्रतिशत वोटिंग

 

वहीं फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन और मलहानी से पुष्पा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.

इन सीटों से भी प्रत्याशियों का एलान

इसके अलावा मुंगरा बादशाहपुर से प्रमोद सिंह, मछलीशहर माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं मीरा रामचंद्र पांडेय, जाफराबाद से लक्ष्मी नगर, केराकत से राजेश गौतम, सैदपुर से सीमा देवी, जमनिया से फर्जाना खातून, मुगलसराय छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.

सैयदराजा से विमला देवी बिंद, चकिया से राम सुमेर राम, अजगरा से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडेय, वाराणसी उत्तर से गुलराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह उम्मीदवार है.

यूपी में सात चरणों में मतदान

इसके साथ ही भदोही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औरई से संजू कन्नौजिया, मंझवां से शंकर चौबे , चुनार से सीमा देवी और रॉबर्टगंज से कमलेश ओझा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.


यह भी पढ़ें:  Karnataka Hijab Controversy : मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर गर्माया मुद्दा, राज्य सरकार ने 3 दिन के लिए बंद किए स्कूल-कॉलेज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here