UP Election: रूठी जनता को मनाने के लिए मंच पर खड़े होकर BJP विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़कर लगाई ‘उठक-बैठक’, मांगी माफी

0
299

द लीडर। यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी है. और अभी 3 चरणों में वोटिंग होना बाकी है. जिसको लेकर नेता और मंत्री जनता को लुभाने में जुटे है. इसके साथ ही जनता से बड़े बड़े वादे किए जा रहे है. और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे है.

लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नेता वोट मांगने के लिए जनता के सामने उठक-बैठक लगा रहा है. यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान अजीब वाकये भी देखने को मिल रहे हैं.

जनता से मांगी माफी, लगाए उठक-बैठक

बुधवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने एक जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए न सिर्फ हाथ जोड़े बल्कि कुर्सी पर खड़े होकर माफी मांगते हुए कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगाते हुए भी नजर आए.


यह भी पढ़ें: Nawab Malik Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ED ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को किया गिरफ्तार

 

राबर्टसगंज मुख्यालय में भाजपा की बुधवार को एक जनसभा थी. जनसभा में राबर्टसगंज विधानसभा से बीजेपी के विधायक भूपेश चौबे भी शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने नाराज जनता को मनाने का अनोखा तरीका अपनाया.

रूठे जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर लगाए गए कुर्सी पर खड़े हो गए. फिर हाथ जोड़ते हुए उन्होंने माफी मांगी. इसके बाद कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई.

इस दौरान विधायक ने जनता को विश्वास दिलाया कि जो गलती उनसे हुई है, अब नहीं होगी. बताया जा रहा है कि विधायक के प्रति स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है.

विधायक भूपेश चौबे ने नहीं किया कोई काम

जनता का कहना है कि, विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का कोई विकास का काम नहीं किया है. इसी नाराजगी को दूर करने के लिये विधायक भूपेश चौबे सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहे हैं.

यूपी के नौ जिलों में वोटिंग जारी

आज सुबह से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.


यह भी पढ़ें:  UP Election : यूपी में चौथे चरण के लिए मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here