UP Election Live:  चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान जारी, यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान

0
442

UP Election Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर खीरी समेत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य के मंत्री ब्रजेश पाठक व आशुतोष टंडन, सपा से बीजेपी में आए विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और पूर्व ईडी अधिकारी व बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह की किस्मत का फैसला होगा. मतदान से जुड़ी हर खबर यहां पढ़िए.

05:51 PM
यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान

बांदा-57.48 फीसदी मतदान
फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान
हरदोई-55.40 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान
लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान
उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग

05:41 PM
समाजवादी पार्टी का आरोप- मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा

सपा का आरोप है कि उन्नाव जिले में 164-मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या-228 में जबरदस्ती समाजवादी पार्टी के एजेंट को बाहर कर दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख वहां बैठी हैं, मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।

05:28 PM
करहल: पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

करहल के बूथ संख्या-266 (प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर) में मतदान का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है। पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 20 फरवरी को इस बूथ पर 72.50 फीसदी वोट पड़े थे।

05:19 PM
पीलीभीत: वोट देने के लिए नाव से नदी पार कर पहुंचे थारू परिवार

मतदान में भागीदारी वोटर के लिए जरूरी है लेकिन लंबी दूरी और उसमें भी कई समस्याओं के आड़े आने के बाजवूद वोट डालने का उत्साह थारू परिवारों से ही सीखा जा सकता है। कलीनगर तहसील में ढकिया ताल्लुके महाराजपुर के मौजा गोरख डिब्बी और थारू पटटी में करीब 170 परिवार रहते हैं। इनमें वोटरों की संख्या भी पांच सौ के करीब है। वोट डालने के लिए गांव से सात किमी की दूरी तय कर नदी पर आना पड़ता है। नाव से नदी को पार कर फिर तीन किमी की दूरी तय कर नगरिया खुर्द और रमनगरा क्षेत्र के बूथों पर आकर वोट डाल पाते हैं। बुधवार को सुबह से वोट डालने के लिए आने वाले इन परिवारों की भीड़ नदी पर देखने को मिली। मतदाताओं का कहना है कि हर बार उम्मीदों को आगे रखकर वोट जरूर करते हैं।

05:06 PM
करहलः तीन बजे तक 64.69 फीसदी मतदान

110-विधानसभा क्षेत्र करहल के बूथ संख्या 266 पर तीन बजे तक 64.69 फीसदी मतदान हुआ है।

04:54 PM
समाजवादी पार्टी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

सपा ने हरदोई जिले की 159 बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 334 और 335 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से कहा है कि मामले का संज्ञान लिया जाए।

04:40 PM
पौने तीन बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा

पीलीभीत सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौनेरा के मजरा हरकिसनापुर में मुख्य मार्ग कच्चा होने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव में 425 मतदाता हैं। सदर विधायक संजय सिंह गंगवार 12 बजे समझाने पहुंचे। सड़क बनवाने का भरोसा दिया लेकिन लोगों ने कहा कि पहले का वादा झूठा निकला, हम वोट नहीं डालेंगे। इस वजह से पौने तीन बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि एसडीएम को भेजा है। एसडीएम मतदान के लिए मतदाता को समझाएंगे।

04:00 PM
चौथे चरण में 3 बजे तक 49.89 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 3 बजे तक राज्य में 49.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

पीलीभीत 54.83 %
खेरी 52.92%
सीतापुर 50.33%
हरदोई 46.29%
उन्नाओ 47.29%
लखनऊ 47.62%
राय बरैली 50.84%
बाँदा 50.08%
फतेहपुर 52.60%

03:57 PM
फतेहपुर में दोपहर 3 बजे तक 52.73 फीसदी मतदान हुआ

जहानाबाद विधानसभा सीट- 54.79 फीसदी मतदान हुआ
बिंदकी विधानसभा सीट- 56.20 फीसदी मतदान हुआ
सदर विधानसभा सीट- 51.80 फीसदी मतदान हुआ
अयाह शाह विधानसभा सीट- 52.69 फीसदी मतदान हुआ
हुसैनगंज विधानसभा सीट- 51.64 फीसदी मतदान हुआ
खागा विधानसभा सीट- 48.32 फीसदी मतदान हुआ

03:52 PM
हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.44 फीसदी मतदान

सवायजपुर विधानसभा सीट- 47.75 फीसदी मतदान हुआ
शाहाबाद विधानसभा सीट- 51.7 फीसदी मतदान हुआ
हरदोई सदर विधानसभा सीट- 47.5 फीसदी मतदान हुआ
गोपामऊ विधानसभा सीट- 43.19 फीसदी मतदान हुआ
सांडी विधानसभा सीट- 43.4 फीसदी मतदान हुआ
बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट- 50 फीसदी मतदान हुआ
विधानसभा सीट बालामऊ- 44 फीसदी मतदान हुआ
संडीला विधानसभा सीट- 42 फीसदी मतदान हुआ

03:13 PM
पीलीभीत में सपा एजेंट को धमकाने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पीलीभीत जिले की पीलीभीत विधानसभा 127 के बूथ संख्या 109 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं, सपा एजेंट को धमकाया जा रहा है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लें। वहीं, आरोप लगाया कि जिला सीतापुर की लहरपुर विधानसभा 148 में भाजपा विधायक गांव गांव जाकर धमकी दे रहे हैं। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले।

03:05 PM
रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है- योगी

सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ़ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मज़बूत सरकार दमदार होती है.

03:01 PM
सपा और बसपा जब भी सत्ता में आई, अपने साथ आतंकवाद लाईं- सीएम

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा और बसपा जब भी सत्ता में आई, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आई है. सपा के समय प्रदेश में 700 देंगे हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्जनों आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें दर्जनों लोगों की मृत्यु हुई थी.

02:56 PM
यूपी का चुनाव देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी का चुनाव देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है. यूपी में विकासवादी सरकार होगी तो देश भी दोगुनी रफ्तार से तरक्की करेगा. यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए विकास के लिए वोट करें. भाजपा की सरकार ही गरीबों और वंचितों का भला कर सकती है.

02:32 PM
AAP चाहती है कि बीजेपी विधायक को चुनाव लड़ने से रोका जाए

आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा विधायक राघवेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. आप सांसद संजय सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि राघवेंद्र सिंह ने एक चुनावी भाषण में हिंदू समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, “ऐसे व्यक्ति को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए, क्योंकि उनका भाषण आचार संहिता के खिलाफ है.”

01:41 PM
यूपी के चौथे चरण में 1 बजे तक 37.45% वोटिंग

बांदा–37.60 फीसदी
फतेहपुर- 40.17 फीसदी
हरदोई- 34.45 फीसदी
खीरी- 40.97 फीसदी
लखनऊ- 35.09 फीसदी
पीलीभीत-41.21 फीसदी
राय बरेली- 40.14 फीसदी
सीतापुर- 36.84 फीसदी
उन्नाव- 35.01 फीसदी

01:33 PM
सपा का आरोप- बीजेपी विधायक ने मतदाताओं को जान से मारने की दी धमकी

समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है और आरोप लगाया है कि जिला सीतापुर की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

01:08 PM
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी में डाला वोट

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है.

12:58 PM
UP Election 2022: लखनऊ के ग्रीन बूथ पर लगाए गए पौधे

पहली बार मतदान करने वाली महिला मतदाता और लखनऊ में मतदान केंद्र संख्या 175 कैंट की पीठासीन अधिकारी ने एक अद्वितीय वृक्षारोपण अभियान के तहत एक ‘मत वृक्ष’ (पौधा) लगाया. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में वोट डालने के बाद चारबाग के एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में एक 90 वर्षीय पुरुष, एक 18 वर्षीय पहली बार वोट डालने वाली लड़की और ग्रीन बूथ के पीठासीन अधिकारी ने पौधरोपण किया.

12:25 PM
कादीपुर सानी गांव में अज्ञात युवक ने ईवीएम में डाल दिया फेवीक्विक

लखीमपुर खीरी के सदर विधानसभा के कादीपुर सानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अज्ञात युवक ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया. फेवीक्विक डालने से बटने जाम हो गई इससे काफी देर तक मतदान बाधित रहा. मतदान बाधित होने से काफी देर तक भारी संख्या में मतदाता लाइन में लगे रहे और ईवीएम का इंतजार करते रहे.

12:17 PM
उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार

उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार किया गया है. लखनऊ में कर्मचारियों ने खराब खाना देने का आरोप लगाया है. लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे हैं. यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था. अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां सब मतदान करेंगे, लेकिन बूथ पर सुबह काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा.

11:40 AM
सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान

बांदा- 23.85 फीसदी
फतेहपुर- 22.49 फीसदी
हरदोई- 20.27 फीसदी
खीरी- 26.29 फीसदी
लखनऊ- 21.42 फीसदी
पीलीभीत-27.43 फीसदी
राय बरेली- 21.41 फीसदी
सीतापुर- 21.99 फीसदी
उन्नाव- 21.27 फीसदी

11:38 AM
रायबरेली – सुबह 11 बजे तक 21.87% मतदान

बछरावां – 22.8 %
हरचंदपुर – 21.80 %
रायबरेली सदर – 22.81 %
सरेनी – 20.98 %
ऊंचाहार – 20.96 %

10:53 AM

सपा ने कई बूथों पर EVM खराब होने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर EVM खराब होने का आरोप लगाया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, बांदा जिले की विधानसभा नरैनी-234, बूथ संख्या 60 पर ईवीएम मशीन खराब है. लखीमपुर जिले की 137 पलिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम खराब है. फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है.

10:46 AM

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में मतदान किया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया. दिनेश शर्मा ने कहा, “प्रथम चरण के साथ BJP की विजय यात्रा की गति और तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है, चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक बनेगा. भाजपा पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी.”

10:19 AM

नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने लखनऊ में मतदान किया

भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने लखनऊ में मतदान किया. उन्होंने कहा, “हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं. हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान, संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है.” उनके पिता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डाला वोट.

10:17 AM

अवनीश अवस्थी और मालिनी अवस्थी ने वोट डाला

ACS होम अवनीश अवस्थी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा, “मैं सभी से कहूंगीं कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें. हम कई दिनों से वोटिंग को लेकर उत्साह में रहते हैं, हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने आई है.”

10:05 AM

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया. नवनीत सहगल ने कहा, “मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व है, हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए.”

10:02 AM

उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा’

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले. लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं. विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है.’

10:01 AM

राजनाथ सिंह ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा

लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने से भी नकारा नहीं जा सकता. इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है. सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें.’

09:39 AM
सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ है.

09:21 AM
हरदोई से भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने डाला मतदान

हरदोई से बीजेपी उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हरदोई में आठों सीट बीजेपी जीतेगी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है.”

09:06 AM
मंत्री मोहसिन रजा ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया. मोहसिन रज़ा ने कहा, “आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सु​रक्षित हाथों में है.

08:40 AM
उन्नाव में साक्षी महाराज ने वोट डाला

बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, “उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी. 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए.”

08:34 AM
शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. सुबह के वक्त ठंड होने की वजह से मतदान कुछ धीमा है लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आने की उम्मीद है. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

08:01 AM
2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित- सतीश चंद्र मिश्रा

बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है.’

07:46 AM
भाजपा नेता अदिति सिंह ने रायबरेली में वोट डाला

यूपी में आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. बीजेपी नेता अदिति सिंह ने रायबरेली में वोट डाला. उन्होंने कहा, “यहां कांग्रेस का कुछ नहीं है. इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए. मैं रायबरेली को हमेशा सुरक्षित रखूंगी.”

07:37 AM
यूपी चुनाव के सबसे चर्चित लखीमपुर खीरी में भी मतदान जारी

लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान हो रहा है.

07:29 AM
पीएम मोदी ने मतदाताओं से बहुमूल्य वोट डालने की अपील की

यूपी में चौथे चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें.’

07:26 AM
BSP चीफ मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सुबह-सुबह घर से निकलीं और लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, मतदाताओं से अपील है कि सभी अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें. एक एक वोट जरूरी है. लोकतंत्र के लिए वोट अवश्य डालिए.

07:13 AM
यूपी में वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी ने क्या कहा

चौथे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने KOO पर कहा, ‘यूपी विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे… पहले मतदान फिर जलपान…’

07:03 AM
सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद का है ये विचारधारा की लड़ाई है- बीजेपी उम्मीदवार

लखनऊ में सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा, इस विधानसभा के हर बूथ पर भाजपा जीतेगी. सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद का है ये विचारधारा की लड़ाई है, जो माफिया है उन्हें जेल से चुनाव लड़वाया जा रहा है इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें.

07:00 AM
यूपी चुनाव में चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 51 सीट पर बीजेपी और एक सीट पर उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के लिए इस प्रदर्शन को दोहरा पाना एक बड़ी चुनौती है.

06:48 AM
चौथे चरण के मतदान से पहले मंत्री ब्रजेश पाठक ने की पूजा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर पूजा की. ब्रजेश पाठक ने कहा, “सुबह से मतदाता भाजपा को मतदान करने के लिए तैयार है. घर में पूजा की है और मंदिर भी जाएंगे. सभी से अपील है कि घरों से निकलकर मतदान करें.”

06:47 AM
लखीमपुर खीरी में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई

चौथे चरण के मतदान के लिए लखीमपुर खीरी में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई है. CAPF की 104 कंपनी, 10000 सिविल पुलिस और होम गार्ड, नेपाल बोर्डर पर फोर्स तैनात की गई है. बोर्डरों को सील कर दिया गया है. ये जानकारी लखीमपुर खीरी के SP संजीव सुमन ने दी है.

06:35 AM
आज इन दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा दांव पर

सरोजनी नगर सीट से भाजपा ने प्रदेश सरकार के मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की सदर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस की ही विधायक रही अदिति सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरदोई सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने सपा के विधायक और उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके नितिन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और चौथी बार चुनावी मैदान में खड़े हैं. इन दिग्गजों के अलावा ऊंचाहार विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी.

चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही. भाजपा ने अहमदाबाद बम धमाके के मामले में पिछले शुक्रवार को अभियुक्तों को सुनाई गई सजा को लेकर सपा पर तीखे वार किए और उसे आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दिया.

अखिलेश ने जनता से मांगे वोट

उधर, अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा गठबंधन ने भाजपा की कथित नाकामियों गिनाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे. अखिलेश ने अपनी ज्यादातर रैलियों में चुनाव के पहले तीन चरणों मे सपा गठबंधन को जोरदार समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी. बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कई रैलियां करके जनता से सपा, भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता को असली सुशासन सिर्फ बसपा दे सकती है.

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने जगह-जगह रोड शो और सभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और मतदाताओं से अपील की कि वे धर्म और जाति के आधार पर नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों पर ही वोट दें. तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा.

चौथे चरण में इन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा. यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here