यूपी में बीते 24 घंटो में 32,993 मामले आए सामने: संक्रमण के मामलों में आई कमी लेकिन खतरा बरकरार

0
199

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते कई दिनों से राज्य में 30 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भी यूपी में कोरोना के 32,993 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी तीन लाख के पार चली गई है.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ”पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है. कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई.” उन्होंने बताया कि ”अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है. 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया ये आदेश

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि कोरोना मरीजों के लिए भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रणाली लागू की जाए. हर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में देखता रहे कि अगर किसी मरीज को अस्पताल की आवश्यकता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए.”

नवनीत सहगल ने कहा कि ”वैक्सीनेशन के अभियान के लिए 1 करोड़ से ज्यादा डोज़ का आदेश निर्गत किया गया है और प्रयास किया जा रहा है कि समय पर डोज़ उपलब्ध कराई जाएं.”

वैक्सीनेशन जरूर कराएं

उन्होंने कहा कि जो फ्रंटलाइन वर्कर दूसरी डोज नहीं ले पाए हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अनुरोध है कि टीकाकरण जरूर करवाएं. ऐसा देखा गया है कि जिन्होंने टीकाकरण कराया है, उनमें से बेहद कम संक्रमित हुए, वो भी बहुत जल्द ही ठीक हो गए. इसलिए वैक्सीनेशन बेहद आवश्यक है. जो भी सरकारी केंद्र हैं वहां वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है.

1 मई से युवाओं को लगेगी वैक्सीन

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, सरकार ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें.

छोटे जिलों में कोरोना से 10.26 % बढ़ी मृत्यु दर
यूपी के वो जिले जहां ग्रामीण पृष्ठभूमि है वहां मृत्यु दर में 15 से 25 अप्रैल के बीच 10.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बांदा, झांसी, जौनपुर, सोनभद्र, बलिया, बस्ती, हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर में 15 अप्रैल तक मौतों का कुल आंकड़ा 935 था, जो 25 अप्रैल को बढ़कर 1 हजार 31 पर पहुंच गया, जबकि इन सभी जिलों में 10 अप्रैल से पहले मरने वालों की संख्या काफी कम थी. अब इन जिलों में हर रोज किसी न किसी की मौत हो रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here