देश में कोरोना फैला कर कुम्भ निपटा, आखिरी स्नान के बाद लगा कोविड कर्फ्यू

0
247

 

लीडर हरिद्वार।

उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश को बेहद गंभीर स्थिति में पहुंचाने के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार  कुंभ  के अंतिम शाही स्नान की खानापूरी होते ही हरिद्वार में भी कोविड कर्फ्यू लागू हो गया है। हिन्दू एजेंडा वाले संघ, सरकार और बाबाओं की इच्छा पूरी हो गई लेकिन कुम्भ न दिव्य रहा न भव्य।
हरिद्वार में कुंभ के दौरान संक्रमण की रफ्तार देखते हुए। कल मंत्रिमंण्डल की बैठक के बाद मंत्री सुबोध उनियाल ने पहले ही कह दिया था कि हरिद्वार में अंतिम स्नान के बाद कर्फ्यू हटेगा। प्रदेश के पांच जिलों में पहले ही कई शहरों में कर्फ्यू है।
कुंभ में चौथे शाही स्नान के रूप में चैत्र पूर्णिमा शाही स्नान के बाद साधु संतों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि शाही स्नान के दौरान उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए कुंभ की सभी परंपराओं का पालन भी किया जा रहा है। अखाड़ों से साधु-संत सीमित संख्या में स्नान के लिए आये। वाहन भी सीमित संख्या में प्रयोग किये जा रहे हैं इसके अलावा स्नान के लिए जो समय सारिणी मेला पुलिस-प्रशासन ने तय की है उसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। अखाड़़े के संत मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर प्रतीकात्मक शाही स्नान करने के बाद अखाड़़े के संत वापस लौट रहे हैं।
हर की पौड़ी पर श्रद्धालु हालांकि बेहद कम संख्या में पहुंचे। 13 अखाड़े इस बार प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान कर रहे हैं और अखाड़ों के स्नान के लिए सुबह 7:00 बजे की बजाय इस बार हर की पौड़ी को 10:00 बजे खाली कराया गया। शाही यात्रा वाले मार्ग को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में आवाजाही जारी रखी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here