यूपी में हाईस्कूल के छात्र होंगे प्रमोट, 24 मई के बाद आएंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट !

लखनऊ। कोरोना के कारण यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को 11वीं में प्रमोट करने की तैयारी यूपी बोर्ड की ओर से की जा रही है. बिना परीक्षा के इस बार 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 100 फीसदी पास प्रतिशत के साथ घोषित किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: सीएम शिवराज सिंह का ऐलान, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक होगा मध्य प्रदेश

10वीं में किसी भी छात्र को नहीं किया जाएगा फेल

बता दें कि, 10वीं में किसी भी छात्र को इस बार फेल नहीं किया जाएगा. हालांकि अभी तक प्रदेश सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा रद्द करने के संबंध में कोई एलान नहीं किया गया है.

इस आधार पर प्रमोट करने की हो रही तैयारी

कोरोना के कारण स्थगित की गई यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा को रद्द करने और 10वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने की तैयारी की जा रही है. 10वीं के विद्यार्थियों का कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क के परिणाम जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: बाहुबली मुख्तार अंसारी से आजमगढ़ पुलिस ने की पूछताछ, बोला- तरवां में हुए खूनी संघर्ष में वह निर्दोष है

24 मई तक रिजल्ट घोषित होने की संभावना

बता दें कि, कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम बोर्ड को नहीं भेजे जाते हैं. ऐसे में बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का 9वीं की लिखित परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अपलोड करने की अंतिम तारीख 24 मई है. संभावना जताई जा रही है कि 24 मई के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में अधिकारिक घोषणा हो सकती है.

10वीं में इस बार 29 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 29.94 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है. पहले पंचायत चुनाव और फिर कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा को स्थगित किया गया.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ के बाद चक्रवात ‘यास’ को लेकर अलर्ट, इन राज्यों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

10वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी

अब 10वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी यूपी बोर्ड की ओर से की जा रही है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 10वीं का अधिकतम पास प्रतिशत अधिकतम 87.66 फीसद तक रहा है. इस बार सभी विद्यार्थियों को पास कर अलगी कक्षा में प्रमोट करने की तैयारी की जा रही है.

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…