सीएम शिवराज सिंह का ऐलान, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक होगा मध्य प्रदेश

0
279

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब एक जून से राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस एलान किया है.

यह भी पढ़े: बाहुबली मुख्तार अंसारी से आजमगढ़ पुलिस ने की पूछताछ, बोला- तरवां में हुए खूनी संघर्ष में वह निर्दोष है

1 जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु होगी

उन्होंने कहा है कि, कोरोना काबू में आ रहा है और अब एक जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. राज्य को एक जून से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, राज्य मे पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 फीसदी से कम हो गई है. 10 मई को जो पॉजिटीविटी रेट 15.79 फीसदी थी उसमें खासी कमी देखने को मिली है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ के बाद चक्रवात ‘यास’ को लेकर अलर्ट, इन राज्यों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही

सीएम ने कहा कि, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है और 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है. उन्होंने के कहा कि हालात पूरी तरह से काबू में हैं. सीएम अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और जल्द ही अनलॉक का प्लान जनता के सामने रखा जा सकता है.

राज्य में 4384 नए मामले सामने आए 

दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में पॉजिटीविटी रेट में काफी कमी आई है और संक्रमण के नए मामलों में भी गिरावट आ रही है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण से 79 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़े: UP में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने भेजी दवाओं की किट

देशभर में ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए 

वहीं, देश में संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए कोरोना केस आए और 4194 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 1 लाख 4 हजार 525 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को 2.59 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 4209 संक्रमितों की जान गई थी.

यह भी पढ़े: क्या राजीव गांधी हत्याकांड में न्याय हुआ है? वरिष्ठ पत्रकार राहुल कोटियाल की ये रिपोर्ट पढ़ें

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here