कन्नौज में शादी की जिद को लेकर प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, आत्मदाह की चेतावनी

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका को जब अपने प्रेमी से धोखा मिला तो वह प्रेमी के घर पर आ धमकी और धरने पर बैठ गई. उसका प्रेमी अपने परिवार के साथ फरार है. घर पर ताला लगा हुआ है.

यह भी पढ़े: यूपी में हाईस्कूल के छात्र होंगे प्रमोट, 24 मई के बाद आएंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट !

प्रेमी से शादी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी

प्रेमिका का कहना है कि, वह शादी करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेगी, नहीं तो आत्मदाह कर लेगी. कहा जा रहा है कि, प्रेमी ने पहले लड़की से शादी करने का वादा किया था और अब वह इससे मुकर रहा है. प्रेमिका के आत्महत्या की धमकी देने के बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिये महिला सिपाही तैनात की हैं.

यह भी पढ़े: ‘अमेरिकी दुश्मन’और ‘फिलिस्तीन के मित्र’ देश क्यूबा ने बनाई कोरोना की अद्भुत वैक्सीन

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, युवक युवती के बीच मुलाकात 1 साल पहले हुई थी. दोनों धीरे धीरे करीब आ गए और बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन दोनों ही परिवार वालों के परिजन इसके खिलाफ थे. इसके चलते 8 अप्रैल को दोनों भाग गए. लड़की भगाने के आरोप में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. कुछ दिन बात युवक लड़की के साथ गांव वापस आ गया और अपने घर ले गया.

दोनों परिवार ने शादी के लिए भरी थी हामी

मामला पुलिस में पहुंचा तो दोनों के परिजनों ने शादी के लिए हामी भर दी. युवक पर लड़की भगाने का संगीन आरोप लगा था तो इस वजह से दोनों को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर दोनों परिवार वालों ने शादी की हामी भरी इस पर लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दे दिया जिससे मामला पूरा सुलझ गया.

यह भी पढ़े: सीएम शिवराज सिंह का ऐलान, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक होगा मध्य प्रदेश

प्रेमी के घर पर 90 घंटे से धरने पर बैठी है प्रेमिका

अब कहा जा रहा है कि, कोर्ट से आने के बाद युवक के परिजनों ने फिर से शादी करने से इनकार कर दिया. प्रेमी उसे अपनाएगा इसी इंतजार में उसके घर के बाहर डेरा जमाए बैठी प्रेमिका पर दया भाव से ग्रामीण खाना पहुंचा रहे हैं. कहा जा रहा है कि, प्रेमिका प्रेमी के घर पर 90 घंटे से धरने पर बैठी हुई है.

 

indra yadav

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.