UP : बाराबंकी में महिला ने सरेआम भाजपा नेता का गिरेबान पकड़ा, फिर फेंक कर मारी चप्पल

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का गिरेबान पकड़ती नजर आ रही है.

भाजपा नेता महिला के चंगुल से बचकर भागता है तो महिला उसे चप्पल फेंक कर मारती दिख रही है.

मामले में महिला और भाजपा नेता की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की गई है. लोनी कटरा थाने की पुलिस घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है.

https://twitter.com/Buddha_563/status/1433646161445863429?s=20

रुपये मांगती दिख रही महिला

वायरल हो रहे वीडियो में बाइक पर दो लोग आते दिखते हैं. तभी महिला रोड पर बाइक चलाने वाले शख्स का गिरेबान पकड़ कर उसे रोक लेती है. और कहती सुनाई पड़ती है कि पौने दो लाख रुपए दिए हैं, क्यों न चिल्लाएं.

महिला उस शख्स को बाइक से खींचती है और कहती है- हमारा पैसा वापस दो… महिला शख्स को गमछे के जरिये पकड़ती है तो वह गमछा छोड़कर भागने लगता है. इस पर महिला अपनी चप्पल निकाल कर उसकी ओर फेंकती है.

क्या है पूरा मामला

वीडियो में जो महिला गिरेबान पकड़ती दिख रही है वह है बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव निवासी प्यारी देवी. जबकि बाइक पर बैठे शख्स का नाम उत्तम वर्मा हैं. जो भाजपा में मंडल अध्यक्ष हैं.

प्यारी देवी का आरोप है कि भाजपा नेता ने उससे बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख 75 हजार रुपये की ठगी की. उसके बेटे को न नौकरी मिली और न ही उसके रुपये वापस मिले.

रुपये वापस मांगने पर भाजपा नेता उसे टकरा देता था. जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो 1 सितंबर को उसने भाजपा नेता को सड़क पर रोक कर तकादा करना चाहा, इस पर भाजपा नेता ने ड्रामा खड़ा कर दिया. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

उधर, भाजपा नेता ने महिला के आरोपों को खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया. उन्होंने बताया कि वह घर से हैदरगढ़ ब्लॉक जा रहे थे. तभी महिला ने साजिशन मेरा रास्ता रोक लिया और कॉलर पकड़कर घसीटने लगी.

फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इन लोगों से मेरे परिवार और जानमाल को खतरा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…