सरकार पर लालू यादव का कटाक्ष, ”खाने-पीने का सामान महंगा, सस्ती है इंसानों की जान”

0
450
राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव.

द लीडर : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महंगाई को लेकर सत्तारूढ़ सरकारों को निशाने पर लिया है. लालू यादव ने कहा, ”देश में अब-बस इंसानों की जान सस्ती है. जो कभी भूख तो कभी तंगी और लिंचिंग से चली जाती है. डबल इंजन सरकार ने खाद्य पदार्थों से लेकर खाना पकाने तक का सारा सामान महंगा कर दिया है. आटा सब्जी, दाल, तेल और मसालों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक.” (Lalu Yadav Human Life)

एक दिन पहले ही महंगाई के मुद्​दे पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा था. ये कहते हुए कि पहले महंगाई डायन थी. लेकिन अब जेडीयू और भाजपा की महबूबा हो गई है. 2014 में जहां गैस सिलेंडर 384 रुपये का था. तब भी ये कंधे पर रखकर प्रदर्शन किया करते थे. लेकिन आज खामोश हैं.

डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर बिहार ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी विरोध जारी है. कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में सिलेंडर कंध पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया था.


इसे भी पढ़ें -दिल्ली दंगों की जांच पर अदालत की सख्त टिप्पणियां-पुलिस पर गंभीर सवाल, 5 और आरोपियों को जमानत


 

इसको लेकर भाजपा नेताओं से सवाल भी पूछे जा रहे हैं. और महंगाई कम करने की मांग हो रही है. बता दें कि महंगाई का मुद्​दा गाहे-बगाहे उठता ही रहता है. लेकिन सरकार पर इतना दबाव नहीं बन पाता कि वो इस पर काबू पाने को ठोस कदम उठाए. (Lalu Yadav Human Life)

इधर समाजवादी पार्टी भी महंगाई को लेकर सरकार की घेराबंदी में जुटी है. इस सबके बावजूद बेलगाम महंगाई चुनावी मुद्​दा नहीं बन पा रही है. इतना जरूर है कि यूपी चुनाव से पहले सपा महंगाई और रोजगार के मुद्दे को पूरी दमखम के साथ उठा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here