बिहार में 23 जून से 6 जुलाई तक अनलॉक-3 लागू, जानिए क्या मिलेंगी छूट ?

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक-3 में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. इसकी अवधि 23 जून से छह जुलाई तक होगी.

यह भी पढ़े: तीसरी लहर से पहले इस शख्स ने खरीदा सोने का मास्क, जानें खासियत

स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल रखेंगे बंद 

इस बार सभी पार्क और उद्यान को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पुल पहले की तरह ही बंद रहेंगे.

सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगी दुकानें

वहीं, आवश्यक सामाग्री की दुकानें और सब्जी-फल, मांस-मछली के बाजार या मंडी अब सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खुलेगी. पहले ये दुकानें और बाजार शाम छह बजे तक ही खुलते थे. जबकि अन्य दुकानें और प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर सुबह छह से शाम सात बजे तक खुलेंगी.

यह भी पढ़े:  ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक, 14 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला

सरकारी और निजी कार्यालय शाम 5 बजे तक खुलेंगे

इसके अलावा सभी सरकारी और निजी कार्यालय अब 100% उपस्थिति के साथ शाम पांच बजे तक खुलेंगे. रात्रि कर्फ्यू अब रात आठ बजे के बजाय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक-3 के संबंध में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके नये प्रावधानों की जानकारी दी. साथ ही लोगों को अब भी पूरी तरह से सतर्कता बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़े:  आज यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में होगी बारिश, जानिए कहां तक पहुंच चुका है मानसून

अनलॉक-3 को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक के बाद गृह विभाग के स्तर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस बैठक के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, गृह विभाग के अवर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एसके सिंघल ने ऑनलाइन आयोजित प्रेस वार्ता में अनलॉक-3 में लिये गये सभी महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी मिलीं छूटें

  • पार्क और उद्यान सुबह 6 से 12 बजे तक खुलेंगे
  • रात्रि कर्फ्यू अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक
  • सभी कार्यालय अब 100% कर्मियों के साथ खुलेंगे

यह भी पढ़े:  वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन बना रिकॉर्ड, देश में 86 लाख से ज्यादा टीके लगे

ये रोक जारी रहेगी

  • स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल, मॉल, जिम अभी बंद रहेंगे
  • होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा में सिर्फ होम डिलिवरी और टेक होम की इजाजत

अनलॉक-3 की अवधि दो सप्ताह की रखने के पीछे मुख्य वजह कोरोना संक्रमण का तेजी से घटना है. इस बार भी परिवहन समेत अन्य सभी प्रावधान पिछले दोनों अनलॉक की तरह ही लागू रहेंगे.

डीएम को जरूरी दिशा निर्देश

संबंधित जिलों के डीएम को आदेश दिया गया है कि, वे किसी स्थान पर भीड़भाड़ इकट्ठा नहीं होने दें. बाजार-मंडी के लिए वे समुचित व्यवस्था करें. डीएम को जरूरत महसूस हो, तो वे नियमों को सख्ती से लागू करने से संबंधित उचित निर्णय ले सकते हैं.

यह भी पढ़े:  दुनियाभर में 5.5 करोड़ वैक्सीन भेजेगा अमेरिका, भारत को मिलेंगी इतनी डोज?

शादी और श्राद्ध में अब 25 लोगों की अनुमति

शादी व श्राद्ध में लोगों की अधिकतम संख्या 20 से बढ़ाकर 25 कर दी गयी है. पर शादी में डीजे, जुलूस या बरात निकालने की अनुमति नहीं होगी. तीन दिन पहले स्थानीय थाने को शादी की सूचना देनी होगी.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…