सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पिता ने की CBI जांच की मांग

0
215

द लीडर | सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने आज चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दिवंगत गायक के पिता भावुक हो गए. मुलाकात की तस्वीरें सामने आ गईं हैं. पिछले हफ्ते रविवार को पंजाब के मानसा जिले में बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म है. लयही नहीं सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद हुई उनकी हत्या से पंजाब की भगवंत मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सिद्धू मूसेवाला के परिजन सिद्धू की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे हैं.


इससे पहले बीजेपी के सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पहले केंद्रीय गृह शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध पंजाबी गायक की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी.

पंजाब के CM ने भी की थी मुलाकात

गृहमंत्री अमित शाह से पहले शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के घर पर जाकर उनके पिता और परिजनों से मुलाकात की थी. हालांकि इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. बता दें कि हाल ही में पंजाब की सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे.

28 मई को कम की गई थी सुरक्षा

पंजाब पुलिस ने 28 मई को जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी, उसी के अगले दिन 29 मई को बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सिद्धू की हत्या कर दी थी. पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में 4 पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. सुरक्षा को कम करते हुए दो पुलिस कमांडो को हटा लिया गया था.

शरीर पर गोली लगने के थे 19 निशान

उल्लेखनीय है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर का दौरा किया था और उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि गायक के हत्यारों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला के शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)