यूपी चुनाव में यूक्रेन-रूस युद्ध की गूंज, जयंत चौधरी ने मोदी सरकार को दी ये नसीहत

0
460

द लीडर | रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ चुकी है, जिसका सीधा असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल सकता है। इस बीच यूपी विधानसभा चुनाव में भी रूस और यूक्रेन के युद्ध की एंट्री हो गई। जी हां..राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरबीआई को नसीहत दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस युद्ध को लेकर इशारों ही इशारों में कहा था कि देश को मुश्किल समय का सामना कर पड़ सकता है।

जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद जब पेट्रोल-डीज़ल के भाव सीधा 10 रुपय बढ़ाए जाएंगे, तब जो परिस्थिति बनेंगी, उसकी योजना आज बननी चाहिए. मोदी सरकार को तेल पर शुल्क घटाने पड़ेंगे. साथ ही बजट में जो विकास के लक्ष्य रखे हैं, वो संभव नहीं… व्यय पर लगाम लगाना आवश्यक है!!”


यह भी पढ़े –यूक्रेन में फंसे हैं यूपी के 3000 छात्र : अब सेना के कब्जे में सड़क-बाजार


सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को तत्काल रोके सरकार

एक अन्य ट्वीट में जयंत चौधरी ने लिखा, ” ”रूस-यूक्रेन टकराव और इसका क्रूड और अन्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर होने वाले असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को वृद्धि अनुमान, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों पर रुख की समीक्षा करनी चाहिए। भारत सरकार को व्यर्थ के खर्चे (सेंट्रल विस्टा) को रोककर तेल उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए।’

युद्ध के बीच यूक्रेन ने भारत से की गुजारिश
युद्ध के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद की गुहार लगाई है और यूक्रेन ने कहा है कि, दुनिया में अभी सिर्फ भारत ही एकमात्र देश है, जो यूक्रेन संकट को टाल सकता है। यूक्रेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है, कि वो फौरन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें और युद्ध को खत्म करवाएं।
(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here