मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, अफरातफरी का माहौल

0
36

द लीडर हिंदी : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला.यहा भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमे 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई. वही इसी दौरान पीछे आ रही कार भी बस से भिड़ गई. हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.बता दें यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस का टायर फट गया.

इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी बस में टकरा गई. टक्कर की वजह से बस और कार में आग लग गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये दर्दनाक घटना हुई.

ये हादसा थाना महावन क्षेत्र माइल स्टोन 116 पर हुआ. सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
इस भीषण हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और घटना पर शोक व्यक्त किया है. वही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों के उपचार के तत्काल इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं.

वही अधिकारियों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं. मथुरा के थाना महावन क्षेत्र माइल स्टोन 116 पर भीषण हादसे का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार आ रही बस पहले अनियंत्रित हो गई. बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस टक्कर के कारण बाद बस में सवार लोग बड़ी संख्या में घायल हुए थे. इसी बीच पीछे से तज रफ्तार आ रही कार भी बेकाबू हो गई.

कार ने टक्कर मारते हुए बस के भीतर घुस गई. इस हादसे के बाद वाहनों में आग लग गई. इस आग में पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे की खबर फैलने के बाद अफरातफरी का माहौल है.

वही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. खबर के मुताबीक फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस और प्रशासन की टीम शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है.वही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार और बस पूरी तरह जल चुकी थी. कार और बस करीब एक घंटे तक जलती रहीं.