सिल्वर से ‘गोल्ड’ में बदल सकता है मीराबाई चानू का मेडल, जानिए कैसे ?

द लीडर हिंदी। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है. लेकिन अभी तक भारत की झोली में गोल्ड नहीं आया है. हालांकि, मणिपुर की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. हालांकि, अब जानकारी मिली है कि, उनका ये सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को SC से नहीं मिली राहत, COVID-19 की दवा बांटने के मामले में वापस ली याचिका

सिल्वर से गोल्ड में बदल सकता है चानू का मेडल जानिए कैसे ?

जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट की गोल्ड मेडल विजेता चीन की हो जजिहू का एक बार फिर डोप टेस्ट किया जाएगा. और अब अगर जजिहू इस डोप टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो ऐसे में चानू का सिल्वर मेडल, गोल्ड में बदल सकता है.

चीन की जजिहू का दोबारा होगा डोप टेस्ट  

मीराबाई चानू जापान से आज दिल्ली के लिए वापसी कर रहीं हैं. वहीं चीन की जजिहू को ओलंपिक आयोजकों ने दोबारा डोप टेस्ट के लिए रुकने के निर्देश दिए हैं. इस डोप टेस्ट को लेकर फिलहाल कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि सूत्रों के अनुसार ये डोप टेस्ट आज या कल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  पेगासस विवाद: अखिलेश ने की JPC जांच की मांग, कहा- BJP को जासूसी की जरूरत क्यों?

जजिहू ने बनाया था रिकॉर्ड

चीन की जजिहू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन वेटलिफ्टिंग इवेंट में महिलाओं के 49 किलोग्राम भार वर्ग में 210 किलोग्राम का नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने स्नैच में 94 किलो और क्लीन एंड जर्क में 116 किलोग्राम का वेट उठाकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया.

मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल 

वहीं मीराबाई ने इस इवेंट में 202 किलोग्राम का वेट उठाकर सिल्वर मेडल जीता था. चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाकर इस ओलम्पिक में भारत का मेडल का खाता खोल दिया था.

यह भी पढ़ें:  देश में कोरोना के 44 फीसदी नए मामले सिर्फ केरल में, जानिए यूपी का हाल

indra yadav

Related Posts

Kanpur : भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बारिश ने फेरा पानी, दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में काले बादलों का पहरा लगा है. लगातार हो रही बारिश ने भारत और बांग्लादेश मैच पर पानी फेर कर रख दिया है.…

इंडिया और बांग्लादेश कानपुर टेस्ट: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसमान में काले बादलों का साया मंडरा रहा है. जिसका असर वहां हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर पड़ा. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट…