देश में कोरोना के 44 फीसदी नए मामले सिर्फ केरल में, जानिए यूपी का हाल

0
246

द लीडर हिंदी, लखनऊ | देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन केरल महामारी का नया केंद्र बनता जा रहा है. हालत ये है कि देश में कोरोना के कुल मामलों में 44 फीसदी सिर्फ वहीं दर्ज किए जा रहे हैं.

देश में महाराष्ट्र लंबे समय तक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है. जबकि यूपी और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में महज 69 केस मिले हैं, जो कुल मामलों का 0.17 फीसदी है.

यह भी पढ़े-पेगासस जासूसी मामले में ममता बनर्जी ने किया जांच आयोग का गठन, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना प. बंगाल

24 घंटे में कहां कितने मामले

देश में पिछले 24 घंटे में 39, 361 नए कोरोना के मामले मिले हैं. जबकि केरल में पिछले 24 घंटे में 17,466 नए मरीज मिले हैं. केरल के बाद सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में 6843 रिपोर्ट हुए हैं.
केरल समेत पांच दक्षिण भारतीय राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक भी) की बात करें तो 23021 नए कोरोना मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं, जो कुल मामलों का 58.48 फीसदी हैं. केरल, तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं, जहां दो महीने विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया.
देश में कोरोना का हाल

देश में कोरोना के कुल केस 3 करोड़ 14 लाख 11 हजार 262 तक पहुंच गए हैं. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 420967 है. पिछले 24 घंटे में 416 मरीजों की मौत हो गई देश में 3.05 करोड़ लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. 24 घंटे में 35,968 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

वहीं केरल में कुल एक्टिव केस 4,11,189 हैं. इसमें पिछले 24 घंटों में 2977 की बढ़ोतरी हुई है. केरल में एक्टिव केस के कुल मामले में भी 1,40779 हैं. जबकि महाराष्ट्र में 98,341 के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि यूपी और दिल्ली में एक्टिव केस 1500 से भी कम है.

यह भी पढ़े-येदियुरप्पा के बाद कर्नाटक का ताज किसके सिर? ये 3 नाम CM रेस में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here