IPL 2021 : UAE में 19 सितंबर को CSK किससे खेलेगी पहला मैच? फाइनल तक की सारी अपडेट जानिये…

द लीडर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले Indian Premier League 2021 (आईपीएल) के बाकी बचे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.

19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रोमांचक भिड़त के साथ फिर से आईपीएल शुरू होगा. करीब 27 दिनों की अवधि में कुल 31 मैच खेले जाएंगे.

मई में स्थगित कर दिया गया था आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को मई में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद तब स्थगित कर दिया गया था, जब जब बायो बब्बल सिस्टम में भी कई टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) भी संक्रमित पाए गए थे.

इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था. बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैच यूएई में कराने का निर्णय लिया है. इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया था.


टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर


13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में

अब बीसीसीआई ने आईपीएल से संबंधित बाकी का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. इसके अनुसार, 19 सितंबर से दोबारा आईपीएल शुरू होगा और 15 अक्टूबर तक 31 मैच करीब 27 दिन में आयोजित होंगे. इसमें से 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे.

पहला मुकाबला दुबई में CSK और MI के बीच होगा. फिर अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी. 24 सितंबर को शारजाह में पहला मुकाबला खेला जाएगा. यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे.


प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलम्पिक का मच गया शोर


3:30 और 7:30 बजे शुरू होंगे मैच 

19 सितंबर को पहला मैच दोपहर 3:30 बजे IST (दोपहर 2:00 बजे गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) पर शुरू होगा. शाम के सभी मैच 7:30 बजे IST (शाम 6:00 गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) से शुरू होंगे.

आईपीएल का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.

दुबई में आयोजित होगा फाइनल

पहला क्वालीफायर मैच 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेले जाएंगे. वहीं, आईपीएल 2021 का फाइनल महा मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…